इन सीक्रेट टिप्स एंड ट्रिक्स से शॉर्ट्स यूएसए चैनल फास्ट ग्रो करो

आजकल यूट्यूब पर यूएसए शॉर्ट्स चैनल का ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है कि यूएसए शॉर्ट्स चैनल बनाओ और कम व्यूज में अच्छा कमाओ क्योंकि इंडियन शोर्ट्स चैनल से कई गुना ज्यादा यूएसए शॉर्ट चैनल आरपीएम देता है।

इसी कारण से अब इंडियन शॉर्ट्स चैनल से ज्यादा लोग यूएसए चैनल पर काम करना पसंद करते हैं और बहुत लोग कर भी रहे हैं क्योंकि इंडियन शोर्ट्स चैनल बहुत ही काम आरपीएम देता है।

और इसी को देखकर आप लोग भी यूएसए चैनल पर काम करना चाहते हो पर आपके मन में बहुत सारे सवाल आते हैं कि यूएसए चैनल क्रिएट कैसे करें इसके अलावा यूएसए चैनल में सीक्रेट सेटिंग्स को कैसे करें।

और यूएसए शॉर्ट्स के लिए बेस्ट कैटेगरी कौन सी रखे जिस पर वीडियो बनाएं इसके अलावा आपको एक ऐसी प्रो सीक्रेट ट्रिक्स बताऊंगा जिससे आप लोग इंडियन चैनल को ग्रो करके।

उस पर यूएसए का वीडियो डालकर अच्छा आरपीएम कमा सकते हैं तो इसके लिए आपको नीचे एक सीक्रेट टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताया गया है जिसको देखने के बाद आप लोगो सारी टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में पता चल जाएगा।

और इंडियन शॉर्ट्स व्यूज पर कितना आरपीएम और यूएसए शॉर्ट्स व्यूज पर कितना आरपीएम यूट्यूब देता है इसके बारे में भी आपको नीचे जानने को मिलेगा।

यूएसए यूट्यूब चैनल क्रिएट बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स?

यूएसए यूट्यूब चैनल बनाना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि जो नए लोग होते हैं वो लोग सबसे कठिन चीज इसी को समझ लेते हैं कि यूट्यूब चैनल क्रिएट कैसे करें लेकिन आप लोग यूएसए चैनल को बिल्कुल आसान तरीके से क्रिएट कर सकते हो।

जैसे आप लोग इंडियन चैनल को क्रिएट करते हो और जो भी उसमें सेटिंग्स या कस्टमाइजेशन करते हो वैसा ही इसमें करना है बस आपको थोड़ी बहुत सेटिंग को चेंज करना है जैसे की रेजिडेंस में इंडिया को जगह यूएसए सेलेक्ट करना है।

और वीडियो टाइटल, डिस्क्रिप्शन में इंग्लिश को सेलेक्ट करे और वीडियो लैंग्वेज में भी इंग्लिश सेलेक्ट करना है यही दो तीन सेटिंग को चेंज करना है बाकी कस्टमाइजेशन इंडिया की तरह ही रखना है।

और यूट्यूब पर वीडियो डालते समय टाइटल भी इंग्लिश में डालना है अगर इंग्लिश में लिखना नही आता है तो हिंदी में लिखकर उसको ट्रांसलेट करके फिर टाइटल में लिख दो अगर इसका सीक्रेट ट्रिक्स जानना है तो उसके बारे में आपको नीचे बताया गया है।

यहां भी पढ़े: इन टिप्स एंड ट्रिक्स से 7 दिनो में यूट्यूब चैनल रॉकेट की तरह उड़ेगा?

यूएसए यूट्यूब चैनल बेस्ट कैटेगरी टिप्स एंड ट्रिक्स?

वैसे तो आप को यूट्यूब पर सारे लोग कॉपी पेस्ट वाला तरीका ही बताते है लेकिन उनमें से एक या दो ही तरीके काम करते है और जो करते भी है वो भी चैनल कुछ ही दिनों में डिलीट हो जाते है।

उसका कारण है दूसरे की शॉर्ट्स वीडियो यूट्यूब पर डालना इससे अच्छा की आप खुद का ओरिजिनल कंटेंट डालो तो कुछ ऐसी कैटेगरी होती है जिन पर आप बिल्कुल ओरिजिनल तरीके से काम कर सकते हो।

लेकिन उसके लिए आप को बहुत ही अच्छे से काम करना पड़ेगा तभी आप लोग इन कैटेगरी पर काम कर पाओगे तो इन सीक्रेट यूएसए कंटेंट के बारे में आप को नीचे टेबल में बताया गया है और इनमे ज्यादा कठिन एडिटिंग भी नही है।

वीडियो कंटेंट कैटेगरी
वर्ड क्वीजएजुकेशन
यूएसए हिस्ट्रीपीपल एंड ब्लाग
वीडियो गेमगेमिंग

वर्ड क्वीज: इसमें आप लोग पूरी दुनिया के सवालों को क्वीज तरीके से बना कर यूट्यूब पर डाल सकते हो। और इसमें आपको कैटेगरी को एजुकेशन को सेलेक्ट करना है।

यूएसए हिस्ट्री: इसमें आप अमेरिका के हिस्ट्री के बारे में शॉर्ट्स वीडियो लिख कर और केवल म्यूजिक लगा कर बना सकते हो। और इसकी कैटेगरी पीपल एंड ब्लाग रहेगी।

वीडियो गेम: इसमें वीडियो गेम को खेलकर शॉर्ट्स वीडियो बनाओ और इसमें में भी केवल म्यूजिक लगा दो और ये भी काफी ज्यादा अच्छा कंटेंट है। और ये गेमिंग कैटेगरी है।

ये सारी कैटेगरी यूएसए में बहुत ज्यादा देखी जाती है और आपको इन कैटेगरी में वाइस भी नही बोलनी पड़ेगी केवल वीडियो बनाओ और उसमे बैकग्राउंड म्यूजिक लगा कर यूट्यूब पर डाल दो। क्योंकि यूएसए में केवल म्यूजिक शॉर्ट्स वीडियो देखना पसंद करते है।

यूएसए यूट्यूब चैनल प्रो सीक्रेट ट्रिक्स?

अगर आप लोगो को शुरुआत में यूएसए चैनल ग्रो करने में दिक्कत आ रही है तो कोई बात आप लोगो को बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि आप को ऐसी प्रो सीक्रेट ट्रिक के बारे में बताएंगे।

जिसे करने के बाद आप खुशी से झूम उठोगे तो इसके लिए आप को सबसे पहले एक इंडियन चैनल पर काम करना है और उसे ग्रो करके मोनेटाइज कर लेना है।

फिर उसमे यूएसए शॉर्ट्स डालना शुरू कर देना है अगर इसके बाबजूद आपके शॉर्ट्स पर अच्छे व्यूज ना आए तो आप को नीचे बताई गई टिप्स एंड ट्रिक्स करना होगा।

ये भी पढ़ें: होनर फोन 5जी?

FAQ

प्रश्न: क्या यूएसए शॉर्ट्स वीडियो का आरपीएम इंडियन वीडियो से ज्यादा होता है?

उत्तर- हा इंडियन शॉर्ट्स वीडियो में एक से दो लाख व्यूज पर एक डॉलर देता है वही यूएसए शॉर्ट्स वीडियो एक से दो हजार व्यूज पर ही एक डॉलर देता है।

प्रश्न: ऐसी क्या टिप्स एंड ट्रिक्स है जिससे यूएसए चैनल जल्दी ग्रो हो जाए?

उत्तर- तो इसके लिए आप को एक ही कंटेंट पर रोज 2 शॉर्ट्स डालने है तो इससे आपके जल्दी ग्रो होने के चांस ज्यादा रहेगा।

प्रश्न: इन टिप्स एंड ट्रिक्स से यूएसए चैनल फास्ट मोनेटाइज कराए?

उत्तर- सबसे पहले आपको इंडियन कंटेंट पर वीडियो डाल के मोनेटाइज कर लेना है फिर यूएसए शॉर्ट्स डालना शुरू कर देना है इस ट्रिक से आप काम कर सकते हो।

2 thoughts on “इन सीक्रेट टिप्स एंड ट्रिक्स से शॉर्ट्स यूएसए चैनल फास्ट ग्रो करो”

Leave a Comment