एप्पल की रातों की नींद उड़ाने आ रहा है समसंग एस 25 अल्ट्रा सीरीज

एप्पल की रातों की नींद उड़ाने आ रहा है समसंग एस 25 अल्ट्रा क्योंकि इस से पहले भी समसंग ने अपने एस 24 सीरीज को 2024 में लॉन्च करके एप्पल की मार्केट डाउन कर दिया था और समसंग एस 24 सीरीज में ए आई के भरपूर फीचर्स, कैमरा क्विल्टी और डिजाइन के कारण ये फोन बहुत ही अच्छा साबित हुआ है।

लेकिन अब समसंग एस 25 सीरीज ने समसंग एस 24 सीरीज से ज्यादा ही फीचर्स और डिजाइन को चेंज कर दिया और आईफोन 17 एयर लॉन्च होने से पहले उसको भी टक्कर दे सकता है तो अब बताते है कि समसंग एस 25 अल्ट्रा में आप को क्या-क्या नए फीचर्स और डिजाइन देखने को मिल सकता है।

और इसके फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताएंगे और समसंग एस 25 अल्ट्रा फोन का प्राइस कितना रहेगा और कब लॉन्च होगा। लेकिन ये फोन एप्पल के कुछ चीजों को टक्कर नही दे पाएगा।

समसंग एस 25 अल्ट्रा अनबॉक्सिंग?

इसके बॉक्स की अनबॉक्सिंग करने पर बिल्कुल आईफोन बॉक्स की तरह ही है फिर जैसे ही इस बॉक्स को ओपन करके फोन को बाहर निकलेंगे तो फोन के साथ आप को एक चार्जिंग डाटा केबल देखने को मिलेगा और सिम ट्राली लॉकर पिन मिलेगा लेकिन इसके साथ आपको एडाप्टर नहीं दिया जाएगा।

समसंग एस 24 अल्ट्रा वर्सस समसंग एस 25 अल्ट्रा?

पहले आप को समसंग एस 24 अल्ट्रा में साइड कॉर्नर बिल्कुल सिंपल देखने को मिला था लेकिन समसंग एस 25 अल्ट्रा में इस बार राउंडेड साइड कॉर्नर देखने को मिलेगा बिल्कुल आईफोन की तरह है।

और इसके अलावा अब डिस्प्ले बिल्कुल समसंग एस 24 अल्ट्रा की तरह ही देखने को मिलेगा। पहले आप को एक ही कलर में फोन देखने को मिलता था लेकिन अब को समसंग एस सीरीज में आप को मल्टीपल कलर्स देखने को मिलेंगे।

समसंग एस 25 अल्ट्रा डिजाइन?

इसकी तो लेआउट की डिजाइन बिल्कुल समसंग एस 24 अल्ट्रा की तरह ही है हालांकि जो इसका एस पेन है उसमे आप को थोड़ा सटल डिफरेंस देखने को मिलेगा इसका जो एस पेन स्लॉट है

उसको थोड़ा अंदर कर दिया है बाकी यूएसबी सी चार्ज, सिम ट्राली, स्पीकर पहले जैसे ही डिजाइन दिया गया है लेकिन इसके साइड एस 24 अल्ट्रा से थोड़ा चेंज कर दिया गया जो कि देखने में बहुत ही बेहतरीन लगेगा।

समसंग एस 25 अल्ट्रा परफार्मेंस?

परफॉर्मेंस की बात करे तो समसंग एस 25 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिप सेट आने वाला है। कंपनी ने कहा है कि वो कुछ टाइम के लिए एक्जिनो से दूर होना चाहते हैं और आप को सुपर परफार्मेंस देना चाहते है और हम देखी चुके है कि स्नैपड्रैगन 8 एलिट एक पावरफुल चिप सेट है।

और एप्पल के टॉप अप द लाइन प्रोसेसर को भी टक्कर दे सकता है और आप एक आइडिया लगा सकते है कि समसंग एस 25 अल्ट्रा में क्या सुपर परफार्मेंस मिलने वाली है और इसके मॉडल का कन्फर्म नंबर भी मिल चुका है जो कि समसंग एसएम – एस938B है।

और समसंग एस 25 अल्ट्रा एप्पल के आईफोन 17 एयर के लॉन्च होने से पहले ही उसकी मार्केट को डाउन कर सकता है। क्योंकि आईफोन 17 एयर के परफॉर्मेंस से बेहतर समसंग एस 25 अल्ट्रा का परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है।

समसंग एस 25 अल्ट्रा इस चीज में एप्पल को टक्कर नहीं दे सकता है?

समसंग एस 25 अल्ट्रा भले ही हर चीज में एप्पल को पीछे कर दे लेकिन इन चीजों में पीछे नहीं कर पाएगा जैसे कि समसंग का प्रोसेसर कितना भी अच्छा और फोन महंगा हो।

लेकिन समसंग में हीट और हैंग प्रोब्लम कभी ना कभी देखने को मिल जाती है लेकिन एप्पल में आप को हीट और हैंग की प्रोब्लम कभी भी नही देखने को मिलेगी।

समसंग एस 25 अल्ट्रा कब तक लॉन्च होगा?

वैसे अभी समसंग कंपनी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसकी लॉन्च डेट के बारे में नहीं बताया है लेकिन समसंग अपने एस सीरीज को जनवरी 2025 के लास्ट वीक तक लॉन्च कर सकता है। इसके सीरीज में तीनो के नाम है।

  • समसंग एस 25
  • समसंग एस 25 प्लस
  • समसंग एस 25 अल्ट्रा

समसंग एस 25 अल्ट्रा प्राइस?

अभी तक तो समसंग एस सीरीज के प्राइस का खुलासा तो नही हुआ लेकिन समसंग एस 24 सीरीज के प्राइस हिसाब से थोड़ा बहुत प्राइस बड़ सकता है जैसे कि समसंग एस 24 का प्राइस 68 हजार रुपए था तो समसंग एस 25 का प्राइस 75 हजार रुपए हो सकता है।

और समसंग एस 24 प्लस का प्राइस 82 हजार रुपए था तो समसंग एस 25 प्लस का प्राइस 90 हजार रुपए हो सकता है इसके अलावा समसंग एस 24 अल्ट्रा का प्राइस 1 लाख 31 हजार रुपए था।

तो समसंग एस 25 अल्ट्रा का प्राइस 1 लाख 40 हजार रुपए हो सकता है। और ये सारे प्राइस लॉन्च होने से पहले अनुमान के हिसाब से है तो इसके प्राइस घट और बड़ भी सकते है।

समसंग एस 25 अल्ट्रा के फुल स्पेसिफिकेशन?

एंड्रॉयडवी15
वजन219 ग्राम
डिस्प्ले6.9 इंच एलटीपीओ डायनेमिक एमोलेड
रिफ्रेश रेट120 एचजेड
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलिट (3एनएम)
बैक कैमरावाइड 200 मेगापिक्सल, अल्ट्रावाइड 50 मेगापिक्सल, टेलीफोटो 3एक्स 10 मेगापिक्सल, टेलीफोटो 5एक्स 50 मेगापिक्सल
एलईडी फ्लैशलेजर एएफ/एचडीआर
बैक कैमरा रिकॉर्डिंग4के, 8के 24/30/60/120/एफपीएस
फ्रंट कैमरा12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा रिकॉर्डिंग4के 30/60/एफपीएस
रेम12/16 जीबी
स्टोरेज256/512/1024 जीबी
बैटरी5000 माह ( 15:49 अवर्स एक्टिव यूज )
चार्जिंग45वॉट वायर्ड, 15वॉट वायरलेस, 4.5वॉट रिवर्स वायरलेस

अगर एस 25 अल्ट्रा के कैमरा, फीचर्स की तरह ही कम प्राइस में फोन लेना चाहते हो तो आईक्यू नियो 10 फोन ले सकते हो क्योंकि इसमें आप को फीचर्स और कैमरा के साथ बेस्ट गेमिंग परफार्मेंस भी देखने को मिलेगा।

FAQ

प्रश्न: समसंग एस25 अल्ट्रा में रेम और स्टोरेज कितना दिया गया है?

उत्तर- इसमें आप को रेम 12 और 16 जी बी दिया गया गया है और स्टोरेज 256/512 और 1024 जी बी दिया गया है।

प्रश्न: समसंग एस25 अल्ट्रा में चार्जर और बैटरी एम एच कितना दिया गया है?

उत्तर- चार्जर इसमें 45वॉट वायर्ड, 15वॉट वायरलेस, 4.5वॉट रिवर्स वायरलेस का दिया गया है और बैटरी 5000 माह के साथ 15:49 अवर्स एक्टिव यूज भी आराम से कर सकते हो।

प्रश्न: समसंग एस25 अल्ट्रा में बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा कितना है?

उत्तर- इसके साइड में आप को पांच कैमरे दिए गए है पहला वाइड 200 मेगापिक्सल, दूसरा अल्ट्रावाइड 50 मेगापिक्सल, तीसरा टेलीफोटो 3एक्स 10 मेगापिक्सल, चौथा टेलीफोटो 5एक्स 50 मेगापिक्सल और फ्रंट में केवल 12 मेगापिक्सल का बेस्ट कैमरा दिया गया है।

2 thoughts on “एप्पल की रातों की नींद उड़ाने आ रहा है समसंग एस 25 अल्ट्रा सीरीज”

Leave a Comment