तो आज के इस लेख में बात करेंगे कि नथिंग की तरफ से इंडिया में लॉन्च हो रहा है नए स्मार्टफोन के बारे में, कि नथिंग फोन 3ए सीरीज बहुत ही जल्दी इंडिया में लांच होने वाली है जी हां सीरीज लॉन्च होने वाली है।
जो की 4 मार्च को नथिंग की तरफ से दो स्मार्टफोन आपको इंडिया में देखने को मिलेंगे नथिंग 3ए एंड नथिंग 3ए प्रो जिसमें से आज आपको इस लेख में नथिंग 3ए प्रो के बारे में बताएंगे।
जिसके स्पेसिफिकेशंस एंड डिजाइन का खुलासा हो गया है तो आज के इस लेख में बात करते हैं कि इसके कैमरे कैसे है, कि इसका डिस्प्ले कैसा होगा और इस स्मार्टफोन का परफार्मेंस, क्या स्पेसिफिकेशंस होंगे, क्या फीचर्स होंगे।
और क्या इस फोन की खासियत रहने वाली है एंड क्या यह स्मार्टफोन खरीदने लायक रहेगा या नहीं रहेगा एंड टेंटेटिव प्राइस भी आपको बताने वाला हु तो बात करते हैं सॉरी चीजों की, तो इसके लिए आपको इस लेख को नीचे तक ध्यान से पढ़ना है।
यह भी पढ़े: इन 2 ए आई ऐप से फ्री में फोटो जेनरेट करे?
नथिंग 3ए प्रो फोन का बिल्ड क्वॉलिटी कैसा है?
तो दोस्तों यहां पर आपको ग्लास बिल्ड देखने के लिए मिलेगा ग्लास फ्रंट, ग्लास बैक, प्लास्टिक का फ्रेम रहेगा आगे पीछे दोनों तरफ कार्निंग गोला ग्लास का प्रोटेक्शन आपको देखने के लिए मिल सकता है।Nothing
बिल्ड क्वालिटी अच्छी रहेगी आईपी 64 की रेटिंग मिलेगी जो कि मुझे उतना ज्यादा प्रामिसिफाई नही लगा अगर आईपी 68 की रेटिंग रहता तो ज्यादा ही बेहतर रहता।
क्योंकि आईपी 64 की रेटिंग में आपको वाटर प्रोटेक्शन अच्छा नहीं मिलेगा तो मेरे हिसाब से बिल्ड क्वालिटी आपको डीसेंट मिलने वाली है।
इस फोन की डिजाइन कैसी रहेगी?
अगर डिजाइन की बात करें तो बैक पैनल से अगर आप देखेंगे सेंटर में आपको कैमरा कट आउट दिया गया है लेकिन बहुत ही वियर्ड अलाइन मेंट के साथ में, मतलब कैमरा किधर भी रखें गए हैं।
एलईडी फ्लैश किधर भी दिख रहा है उसके आसपास ग्लिफ लाइटिंग आपको मिल जाती है मेरे हिसाब से बैक पैनल से फोन दिखने में ठीक-ठाक है बहुत ही ज्यादा अस्मित लगता है।
लेकिन फ्रंट से अगर आप देखेंगे सेंटर पंचोल आपको दिया गया है फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा बहुत ही मिनिमल बेजल्स के साथ में है और कलर्स की अगर बात करें।
तो ग्रे एंड ब्लैक दो कलर्स में आपको यह फोन देखने के लिए मिल सकता है बिल्ड क्वालिटी डिसेंट रहेगी डिजाइन फोन का वैसे ठीक-ठाक लगा लेकिन पिछले नथिंग फोन से उतना अच्छा डिजाइन नहीं लग रहा है।
लेकिन बहुत से लोगों को इसका डिजाइन बहुत ही पसंद आ सकता है क्योंकि डिजाइन तो अपना-अपना टेस्ट है भाई, मेरे हिसाब से बिल्ड क्वालिटी एंड डिजाइन के मामले में ये जो स्मार्टफोन है जो आपको पसंद आ भी सकता है और पसंद नहीं भी आ सकता है।
यहां भी पढ़े: इस ए आई ऐप की मदद से फोटो को वीडियो में इस टिप्स एंड ट्रिक्स से बनाए?
इस फोन का डिस्प्ले साइज और क्वालिटी?
दोस्तों डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले यहां पर आपको मिलेगा तो सिंगल हैंड यूजेस डिफिकल्ट रहेगा दो हाथ से आपको यूज करना पड़ेगा लेकिन फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है।
यह काफी अच्छी बात है कंटेंट वाचिंग में आपको मजा आएगा क्योंकि 6.72 इंच का जो डिस्प्ले आपको मिलेगा वहा पर आपको प्रोबेबली फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन ही देखने के लिए मिलेगा।
1.5के दे दिया जाए तो ज्यादा बैटर रहेगा लेकिन अभी तक जो खुलासा हुआ है वह तो यही बोल रही है कि फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन आपको मिलेगा एंड साथ में 10 बिट का फ्लैट अमोलेड पैनल आपको दिया जाएगा।
कंटेंट वाचिंग का एक्सपीरियंस आपका अच्छा रहेगा लेकिन 1.5के अगर होगा तो और ज्यादा बैटर एक्सपीरियंस आपको मिलेगा हां इस फोन के साथ में आपको व्हाइट वाइन 1 एल का सर्टिफिकेशन मिलेगा।
एचडीआर 10 प्लस का सर्टिफिकेशन मिलेगा तो कंटेंट वाचिंग आपको कहीं भी शिकायत नहीं आने वाली है लेकिन एक्सपीरियंस बेटर हो सकता है साथ ही साथ 200 टस के आसपास आपको ब्राइटनेस मिलेगी।
तो विजिबिलिटी का इशू भी नहीं रहेगा इंडोर विजिबिलिटी आउटडोर विजिबिलिटी दोनों बढ़िया रहेगी 120 हर्टज का आपको रिफ्रेश रेट मिलेगा स्मूथस आपको अच्छी मिलेगी।
240 हर्टज के आसपास आपको टच सेंपलिंग रेट मिलेगा तो टच रिस्पांस भी आपको बढ़िया मिलेगा वैसे देखा जाए, तो डिस्पले क्वालिटी भी आपको बहुत ही अच्छी मिलने वाली है।
अगर 1.5के आता है तो डिस्प्ले बहुत अच्छा रहेगा फुल एचडी प्लस अगर आता है तो भी थोड़ा सही रहेगा वैसे चांसेस तो फुल एचडी प्लस के ही है।
इस फोन की परफॉर्मेंस कैसी रहेगी?
दोस्तों परफॉर्मेंस इस फोन के अंदर आपको मिलेगा क्वालकॉम स्नैपड्रेगन जेन 3 चिपसेट तो इसका चिपसेट अच्छा है फोनो मीटर पर बना हुआ है।
एनर्जी एफिशिएंट है हीटिंग का इशू कम देगा थर्मल मैनेजमेंट बहुत बढ़िया रहेगा लंबे सेशन अगर आप यूज करेंगे तो फोन में आपको हीटिंग वगैरह का इशू नहीं मिलने वाला है।
डे टुडे की परफॉर्मेंस आपको बढ़िया मिलेगी गेमिंग की परफॉर्मेंस भी आपको अच्छी खासी देखने को मिलेगी तो परफॉर्मेंस में आपको शिकायत नहीं आने वाली है।
आईपीपीडीआर 5 रैम के साथ में यूएफएस 3.0 का स्टोरेज यहां पर देखने को मिल सकता है एंड स्कोर की बात करें तो 750000 के आसपास स्कोर्स आते हैं।
लेकिन प्राइस टू परफॉर्मेंस रेशों आपको उतना ज्यादा बैटर नहीं मिलेगा क्योंकि यह जो फोन है थोड़ा सा हाई एंड प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा लेकिन ओवरऑल परफॉर्मेंस देख जाए तो परफॉर्मेंस आपको अच्छा मिलेगा।
इस फोन का कैमरा कैसा होगा?
अगर कैमरा की बात करें तो इस फोन के कैमरा को बहुत हाईप किया जा रहा है क्योंकि तीन कैमरा का सेटअप आपके पीछे की तरफ मिलेगा प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल सोनी सेंसर का कैमरा देखने को मिलेगा।
और इसको उतना ज्यादा हाईप नहीं किया जा रहा है क्योंकि इसका दूसरा भी कैमरा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो का कैमरा दिया गया है और ओआईएस का सपोर्ट भी दिया गया है।
इसके साथ इसको 3एक्स जूम भी कर सकते हो और 60एक्स डिजिटल जूम का ऑप्शन भी मिलेगा तो सेकेंडरी कैमरा आपको प्राइमरी कैमरा से बहुत ही ज्यादा बेस्ट देखने को मिलेगा।
और तीसरा कैमरा आपको 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा और रियर कैमरा से आप 4के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे 60 एफपीएस पर सेल्फी कैमरा की अगर बात करें।
तो फ्रंट में भी आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा सेंसर कौन सा मिलेगा यह चीज तो नहीं बताई गई है लेकिन सेल्फी कैमरा से आप 1080 पिक्सल में 60 एफपीएस पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
तो इस फोन में कैमरा मॉड्यूल आपको बहुत ही बढ़िया मिलने वाला है तो बनना मानना पड़ेगा नथिंग फोन को क्योंकि नथिंग ने इस फोन के कैमरे को आईफोन 16 प्रो के साथ कंपेयर किया है तो कैमरा तो इसमें आपको बहुत ही अच्छा मिलने वाला है तो कैमरा में शिकायत नहीं आने वाली है।
इस फोन की बैटरी कितनी बड़ी और अच्छी मिलेगी?
तो इसमें आपको 5000 माह की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी तो बढ़िया साइज की बैटरी है बढ़िया चिपसेट और अमोलेड डिस्पले फुल एचडी का रेजोल्यूशन और बढ़िया बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा।
तो बैकअप में आपको शिकायत नहीं आने वाली है और इसमें 45 वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा जिसमें आपको 45 वाट का चार्जिंग एडेप्टर दिया गया है।
लेकिन इसमें आपको डाटा केबल नहीं मिलेगा तो बैटरी आपको डीसेंट मिलने वाला है चार्जिंग करने के लिए आपको टाइप सी वाला बोर्ट मिलेगा।
इस फोन में सिक्योरिटी, प्राइवेसी, सेंसर कैसे दिए गए है?
तो इस फोन में अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा फेस अनलोक का ऑप्शन आपको मिलेगा इसके अलावा आपको शूटर फुटर इधर-उधर के सारे सेंसर मिलेंगे तो इसमें आपको सेंसर में कोई कमी नहीं मिलने वाली है।
सॉफ्टवेयर में आपको लेटेस्ट एंड्राइड15 पर आपको फोन मिलेगा आउट ऑफ द बॉक्स यह भी काफी अच्छी बात है साथ ही साथ नथिंग ओ 3.1 यहां पर आपको मिलेगा।
और नथिंग ओ का एक्सपीरियंस वैसे भी बहुत अच्छा रहता है क्योंकि ब्लोटवेयर फ्री होता है एंड फीचर्स भी आपको अच्छे खासे मिल जाते हैं।
कस्टमाइजेशन भी आपको बढ़िया मिलते हैं तो इस हिसाब से सॉफ्टवेयर में आपको कोई शिकायत नहीं आएगी अपडेट भी आपको डिसेंट देखने के लिए मिल जाएंगे।
इस फोन का स्पीकर और प्राइस कितना होगा?
तो इसमें आपको डबल स्टीरियो के स्पीकर देखने को मिलेंगे तो स्पीकर्स में भी शिकायत नहीं मिलेगी इसके साथ ऑडियो क्वालिटी भी बढ़िया रहेगी और कार्ड स्लॉट में यहां पर आपको नहीं मिलेगा दोनों सिम लगा पाएंगे।
लेकिन एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन आपको नहीं मिलने वाला है और जिसका प्राइस है वह फोन के हिसाब से 25 हजार रुपए तक का प्राइस रह सकता है, देखा जाए तो रुपए के हिसाब से फोन बहुत ही सही रहेगा।
FAQ
प्रश्न: नथिंग 3ए प्रो फोन इंडिया में कब लॉन्च होगा?
उत्तर- दोस्तों नथिंग 3ए प्रो फोन इंडिया में 4 मार्च 2025 को लॉन्च होगा।
प्रश्न: नथिंग 3ए प्रो फोन का प्राइस कितना है?
उत्तर- दोस्तों नथिंग 3ए प्रो फोन का अभी पूरा क्लियर प्राइस नही बताया गया है लेकिन फोन के हिसाब से इसका प्राइस 25 हजार रुपए तक रह सकता है।
प्रश्न: क्या नथिंग 3ए प्रो फोन का कैमरा कैसा है?
उत्तर- हां इस फोन का कैमरा आईफोन से भी बेस्ट कैमरा है और इसमें आप को तीन कैमरे दिए गए है। 50 मेगापिक्सल सोनी सेंसर,50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो,8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस।

मेरा नाम आकाश राठौर है मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक से संबंधित जानकारी का एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूं मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स से संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पब्लिश करता हूं मैं हरदोई सिटी का रहने वाला हूं मेरा स्नातक ओम श्री गुरु कृपा महाविद्यालय भैलामाऊ हरदोई से हुआ है मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में 2 साल से नॉलेज रखता हूं तो अगर आप भी टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी लेना चाहते हो तो आप यह से नया नया जानकारी सीख सकते हो।
3 thoughts on “नथिंग 3ए प्रो फोन सीक्रेट लीक्स: नथिंग का यह फोन आईफोन को भी पीछे करने वाला है”