मेटा ए आई न्यू चैटिंग टूल जिससे सारे टेक सोशल प्लेटफार्म की टेंशन बढ़ जाएगी

दोस्तों आज मेटा ने अपने ए आई के माध्यम से इंस्टा चैट में कुछ ऐसे टूल ऐड किए हैं जिन टूल से आपको बहुत ज्यादा मदद मिलेगी क्योंकि इंस्टा चैट में कुछ ऐसी चीजे नहीं थी जो की इंस्टा चैट में होनी चाहिए थी।

जैसे कि, कई बार ऐसा होता है की हम किसी अन्य कंट्री के व्यक्ति से चैट करना चाहते हैं लेकिन वह सामने वाला व्यक्ति अपनी भाषा में चैट करता है जैसे कि हो सकता है।

वह इंग्लिश में, या चीनी या जापानी या फिर और भी कोई भाषा से हमसे चैट करता है लेकिन आप उस भाषा को समझ ही नहीं पाते हैं या फिर आपको उस भाषा के बारे में कुछ पता ही नहीं होता है।

जिससे आपको सामने वाले से चैट करने में दिक्कत होती है तो इस चीज का भी इंस्टा चैट ने समाधान कर दिया है और भाषा ट्रांसलेट टूल को ऐड कर दिया है।

इसके अलावा आप किसी को भी चैट में मैसेज को सेंड करते हो तो अब आप इसे शेड्यूल कर सकते हैं इसके अलावा ग्रुप क्यूआर जेनरेट कर सकते हो और चैटिंग में लाइव लोकेशन को सेंड कर सकते हो।

तो इन सारे टूल्स को इस्तेमाल कैसे करना है और यह आपको कहां पर दिखाई देंगे तो इन सभी मेटा ए आई टूल्स के बारे में, हम इस लेख के आपको पूरी की जानकारी में बताएंगे।

अन्य भी पढ़े: नथिंग का यह फोन आईफोन को भी पीछे करने वाला है?

मेटा ए आई 99 भाषा मेसेज ट्रांसलेट टूल?

दोस्तों इससे पहले आप लोग इंस्टा चैट में केवल एक ही भाषा में चैटिंग कर पाते थे और वह भी अपनी देसी भाषा में चैट कर पाते थे लेकिन इसके अलावा आप लोग किसी और भाषा में चैट नहीं कर पाते थे।

जैसे की जापानी, चीनी, अमेरिकन इंग्लिश, केनेडियन, अरबी, और भी कई ऐसी भाषाएं जो आपको बिल्कुल भी आती ही नहीं है तो आप सामने वाले व्यक्ति से चैट कर ही नही पाते थे।

या फिर चैट से बाहर आकर उसको ट्रांसलेट करके फिर उसे रिप्लाई दे देते हैं लेकिन अब मेटा ए आई ने इंस्टा चैट में 99 भाषाओं को ऐड कर दिया है जिसकी मदद से आप लोग किसी से भी लाइव चैटिंग कर सकते हो।

वह भी किसी भी भाषा में, अगर सामने वाला व्यक्ति जापानी भाषा में चैट कर रहा है तो मेटा ए आई इसे ऑटोमेटिक आपकी भाषा में आपके सामने भेजेगा जो भी आप वहां पर सेलेक्ट करेंगे।

और अगर आप इधर से हिंदी में चैटिंग करके उस व्यक्ति को सेंड करेंगे तो मेटा ए आई हिंदी भाषा को उधर ऑटोमेटिक जापानी भाषा में करके सेंड कर देगा।

तो इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने इंस्टा को बार-बार अपडेट करते रहना है क्योंकि यह टूल अभी सभी को नहीं मिला है।

यहां भी पढ़े: फोटो टू वीडियो ऐप?

मेटा ए आई मेसेज शेड्यूल टूल?

जैसे कि आप इंस्टा में अपने किसी भी फ्रेंड या फैमिली से चैट करते हो और उसे मैसेज भेजते हो तो कई बार आप सोचते हो कि काश कोई ऐसा टूल होता जिससे हम चैटिंग में आज मैसेज को सेंड करते।

और वह मैसेज मेरे फ्रेंड के पास अगले दिन किसी सेट किए टाइम पर उसके पास जाए तो दोस्तों मेटा ए आई एक ऐसा भी टूल लेकर आ रहा है जिससे आप मैसेज को शेड्यूल कर सकते हो।

इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं बस आप जो भी मैसेज अपने फ्रेंड के पास भेजना चाहते हो उस मैसेज को लिखकर उसमे अगले दिन के लिए टाइम को सेट कर सेंड कर देना है।

फिर वो मैसेज उतने ही समय पर आपके फ्रेंड के पास जाएगा और इस टूल को भी इस्तेमाल करने के लिए आपको इंस्टाग्राम को बार-बार अपडेट करते रहना है।

क्योंकि यह टूल कभी भी आपको मिल सकता है और यह टूल जब भी आपको मिलेगा तो चैटिंग सेक्शन में देखने को मिलेगा।

मेटा ए आई ग्रुप क्यूआर जेनरेट टूल?

दोस्तों मेटा ने अपने इंस्टा में क्यूआर आईडी बनाकर शेयर करने का ऑप्शन को दिया है जैसे कि आप अपनी आईडी को किसी के पास शेयर करोगे।

तो वहां पर आप लिंक से भी शेयर कर सकते हो और क्यूआर को भी शेयर कर सकते हो वैसे ही अब मेटा ए आई ने इंस्टा में जो ग्रुप होते हैं तो आप ग्रुप के भी क्यूआर बना सकते हो।

और फिर आप जिस भी व्यक्ति को ग्रुप में जोड़ना चाहते हो उसके पास इस क्यूआर को सेंड कर देना है जैसे ही वह क्यूआर को स्कैन करेगा।

तो वह तुरंत ही ग्रुप में ऐड हो जाएगा तो यह भी टूल बहुत ही जल्दी इंस्टा में आपको देखने को मिलेगा जिसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम को अपडेट कर लेना है।

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेक्लिक करे
फॉर जी स्पीड को फाइव जी में करे क्लिक करे

मेटा ए आई लाइव चैट लोकेशन टूल?

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आप कहीं भी जा रहे हो तो वहां का लाइव लोकेशन को अपने किसी भी फैमिली या दोस्त के पास शेयर करना चाहते हो तो इस चीज को आप लोग गूगल मैप्स के मदद से भी नहीं कर पाते हो।

लेकिन मेटा ए आई ने इंस्टा चैट में लाइव लोकेशन टूल को ऑप्शन दिया है जिसकी मदद से आप लोग जहां कहीं पर भी होंगे तो उस जगह का लाइव लोकेशन सेंड कर पाओगे इसके लिए आपको इंस्टा चैट में जाना है।

और वहां पर प्लस वाले आइकन पर क्लिक करना है तो वहां पर आपको क्रिएट ऑर्डर्स, लोकेशंस, स्टिकर लिखा दिखाई देगा इसमें से आपको लोकेशन पर क्लिक करना है और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

इसके बाद ऑप्शन सेटिंग पर क्लिक करना है और इसको परमिशन दे देना है उसके बाद आप जहां कहीं पर भी होंगे तो यह उस जगह का लाइव लोकेशन उसके पास सेंड कर देगा जिसके पास आप भेजना चाहते हो।

FAQ.

प्रश्न: इंस्टा चैट में कितने भाषा में चैटिंग कर सकते है?

उत्तर- दोस्तों मेटा ए आई अब इंस्टा में 99 भाषाओं को ऐड करने जा रहा है जिसमे आप किसी भी भाषा में चैट कर सकते हो।

प्रश्न: क्या इंस्टा चैट में लाइव लोकेशन को किसी के पास सेंड सकते है?

उत्तर- हां इसके लिए आप को इंस्टा चैट में जाकर प्लस वाले आइकन पर क्लिक करना है उसके बाद लोकेशन पर क्लिक करके परमिशन को अलाउ करके लाइव लोकेशन को सेंड कर सकते हो।

प्रश्न: क्या इंस्टा में ग्रुप क्यूआर भी बना सकते है

उत्तर- हां अब आप इंस्टा में ग्रुप का क्यूआर बनाके किसी के पास सेंड कर सकते हो जिसको कोई भी स्कैन करके ग्रुप में जुड़ सकता है।

2 thoughts on “मेटा ए आई न्यू चैटिंग टूल जिससे सारे टेक सोशल प्लेटफार्म की टेंशन बढ़ जाएगी”

Leave a Comment