आज आप को व्हाट्सएप की कुछ ऐसी सीक्रेट टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिसके जानने के बाद व्हाट्सएप बिल्कुल प्रो बन जाएगा और व्हाट्सएप के प्राइवेसी के बारे में कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताएंगे।
जिससे अगर आप के व्हाट्सएप पर कोई भी अननोन मैसेज या अननोन कॉल्स आते है तो उन्हें कैसे बंद कर सकते हो या फिर व्हाट्सएप पर बायोमेट्रिक लॉक लगाना हो।
जिससे आप के अलावा कोई और भी व्हाट्सएप को ओपन ना कर सके इसके साथ ही आप चैट्स के बैकग्राउंड पर वॉलपेपर भी लगा सकते हो और स्टोरेज एंड डाटा में फोटो और वीडियो को बेकार क्विलिटी से एचडी क्विलिटी में किसी के पास भी सेंड कर सकते हो।
और एक ऐसी सीक्रेट एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिससे अगर आपके व्हाट्सएप या फिर फोन में किसी भी एप्लीकेशन में क्या क्या यूज किया है और क्या क्या देखा है वो आप को इस सीक्रेट एप्लीकेशन से ट्रैक कर सकते हो।
1. व्हाट्सएप प्राइवेसी ट्रिक्स?
आप के पास व्हाट्सएप पर बहुत सारे अननोन मैसेज और बहुत सारे अननोन कॉल्स आते होंगे जिससे आप बहुत ही परेशान रहते हो और इसके अलावा व्हाट्सएप पर बायोमेट्रिक लॉक भी लगाना चाहते हो।
जिससे व्हाट्सएप को आप के अलावा कोई और ना चला पाए। तो इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप को ओपन करना है फिर वहां पर आपको ऊपर तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद नीचे सेटिंग पर क्लिक करना है वहां पर आपको प्राइवेसी लिखा दिखाई देगा फिर आपको प्राइवेसी पर क्लिक करना है इसके बाद आपको नीचे स्लाइड करना है वहा पर कॉल्स लिखा दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करके ऑन कर देना है इसके बाद आपके पास अननोन नंबर से कॉल नहीं आएंगी। इसे ऑन करने के बाद आपको बैक जाकर नीचे थोड़ा और स्लाइड करना है वहां पर आपको ऐप लॉक लिखा दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करके उसे भी ऑन कर देना है और अपने फिंगरप्रिंट को लगा देना है इसके बाद आप जैसे ही व्हाट्सएप को ओपन करोगे तो आपको फिंगरप्रिंट को लगाना पड़ेगा तभी आप व्हाट्सएप को ओपन कर पाएंगे।
और आपके अलावा व्हाट्सएप को कोई और नहीं ओपन कर पाएगा। फिर इसे भी ऑन करके बैक आना है और थोड़ा नीचे स्लाइड करना है वहा पर एडवांस्ड लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
और सबसे ऊपर ही आपको ब्लॉक अननोन अकाउंट मैसेज लिखा दिखाई देगा उसे ऑन कर देना है उसके बाद आपके पास अननोन मैसेज आना बंद हो जाएंगे।
और इसी के नीचे आपको डिसएबल लिंक प्रिव्यूज लिखा दिखाई देगा उसे भी ऑन कर दे इसके बाद आपके पास जो भी फालतू लिंक आएंगे तो वह क्लिक केवल ही नहीं होगी।
2. चैट्स ट्रिक्स?
जैसे कि आप किसी से भी चैट करते हैं तो वहा पर आप जो भी चैट करते हैं उसके बैकग्राउंड में आप को बिल्कुल सिंपल सा वॉलपेपर लगा दिखाई देता होगा जो व्हाट्सएप ने खुद लगाया होता है तो इसे आप चेंज कर सकते हैं।
इसके लिए आपको व्हाट्सएप ओपन करना है और ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करना है फिर नीचे सेटिंग पर क्लिक करना है उसके बाद आपको वहां पर चैट्स का ऑप्शन दिखाई देगा चैट्स पर क्लिक करना है।
फिर वहां पर वॉलपेपर लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है तो वहां पर आपका व्हाट्सएप का वॉलपेपर लगा दिखाई देगा और उसी के नीचे चेंज लिखा दिखाई देगा चेंज पर क्लिक करने के बाद आपको जो भी वॉलपेपर पसंद है।
उसे यहां से सेलेक्ट करके लगा सकते हैं फिर जैसे ही आप किसी से चैट करेंगे तो जो आपने वॉलपेपर लगाया होगा वह आप को चैट बैकग्राउंड में दिखाई देगा।
3. स्टोरेज एंड डाटा ट्रिक्स?
इसमें आप लोग किसी को भी एचडी क्विलिटी में फोटो और वीडियो को भेज सकते है इसके लिए भी आप को व्हाट्सएप को ओपन करके उपर तीन डॉट पर क्लिक करना है।
फिर आप को बिल्कुल नीचे स्टोरेज एंड डाटा लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है फिर थोड़ा नीचे देखना वहा पर आप को मीडिया अपलोड क्विलिटी लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
तो वहा पर आप को स्टैंडर्ड क्विलिटी पर पहले से ऑप्शन सिलेक्ट दिखाई देगा लेकिन आप को नीचे एचडी क्विलिटी वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद आप जिसके पास भी फोटो या वीडियो या कुछ भी भेजेंगे तो वह बिल्कुल एचडी क्विलिटी में जाएगा।
रिलेटेड पोस्ट: इस ट्रिक्स से फोर जी स्पीड को फाइव जी स्पीड में कर सकते हो?
4. ट्रैक ऐप यूसेज टिप्स एंड ट्रिक्स?
अगर आपका कोई भी दोस्त आपसे फोन यूज करने के लिए मांगे तो आप उसे बिना टेंशन के दे सकते हो क्योंकि अगर वह कुछ भी फोन में चलाएगा तो इससे आप बाद को पता कर सकते हो कि उसने फोन में क्या-क्या चलाया है।
और क्या-क्या देखा है और कितने समय के लिए चलाया और कितने टाइम पर चलाया इसके अलावा बैटरी परसेंटेज भी चेक कर सकते हो कि उसे फोन देते समय कितना बैटरी परसेंटेज था।
और इसके अलावा व्हाट्सएप में भी निगरानी रख सकते हो इसके लिए आपको यह सीक्रेट एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है और सारे स्टेप को अलाउ कर देना है।
फिर आप इसमें जितने भी एप्लीकेशन पर निगरानी रखना चाहते हो या उनके बारे में जानना चाहते हो तो उन एप्लीकेशन को सेलेक्ट कर लेना है और जिस एप्लीकेशन को ट्रैक नहीं करना है उसे आपको ऑफ कर देना है।
फिर जितने भी ऐप्स को सेलेक्ट किया है उन सब को ट्रैक कर सकते हो और उनके बारे में सब कुछ जान सकते हैं कि कितने समय इस ऐप को ओपन किया गया है।
और कितने टाइम तक चला गया है और कितने पर्सेंट बैटरी यूज किया है तो इस सीक्रेट एप्लीकेशन को एक बार जरूर ट्राई करना।
FAQ
प्रश्न: क्या व्हाट्सएप पर बायोमेट्रिक लॉक लगा सकते है?
उत्तर- हां इसके लिए आपको व्हाट्सएप पर सेटिंग में जाकर ऐप लॉक पर क्लिक करके उसे ऑन कर देना है इसके बाद आपका फिंगरलॉक लॉक लग जाएगा।
प्रश्न: क्या फोन में किसी भी ऐप पर निगरानी रख सकते है?
उत्तर- तो आप को ट्रैक ऐप यूसेज ऐप को इंस्टाल करके सारे स्टेप को अलाउ करके जिस आप को ट्रैक करना है उसे सेलेक्ट कर देना है फिर कोई भी उस ऐप को यूज करेगा तो उसे आप बाद को चेक कर सकते हो।
प्रश्न: व्हाट्सएप की इस टिप्स एंड ट्रिक से अननोन मैसेज को बंद कर सकते हो?
उत्तर- इसके लिए आप को व्हाट्सएप के प्राइवेसी में नीचे स्लाइड करके एडवांस्ड पर क्लिक करके सबसे उपर ब्लॉक अननोन अकाउंट मैसेज पर क्लिक करके ऑन कर देना है।

मेरा नाम आकाश राठौर है मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक से संबंधित जानकारी का एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूं मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स से संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पब्लिश करता हूं मैं हरदोई सिटी का रहने वाला हूं मेरा स्नातक ओम श्री गुरु कृपा महाविद्यालय भैलामाऊ हरदोई से हुआ है मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में 2 साल से नॉलेज रखता हूं तो अगर आप भी टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी लेना चाहते हो तो आप यह से नया नया जानकारी सीख सकते हो।
1 thought on “किसी ने आपके फोन में क्या-क्या देखा है इस सीक्रेट टिप्स एंड ट्रिक्स से पता करे”