दोस्तों आज के समय में ए आई के माध्यम से क्या नहीं किया जा सकता है जो संभव नही है उसे भी ये न्यू ए आई ऐप संभव कर देती है जैसे की किसी की फोटो को किश के साथ बनाना।
या किसी फोटो को किसी और के साथ हग करवाना देना या फिर टैक्स्ट को डालकर फोटो जेनरेट करके उसे वीडियो में बना देना इसके अलावा अपनी फोटो को किसी भी ट्रेंडिंग करैक्टर में लगा सकते हो।
इसमें से कुछ ऐसी ए आई चीजे हैं जिसके बारे में आप लोग पहले से ही जानते होंगे। लेकिन आज इस लेख में इसके बारे में इसलिए बताया गया है क्योंकि इन सभी को बनाने के लिए आपको प्रॉन्प्ट देना पड़ता है।
जिसमे से ज्यादातर लोग प्रॉन्प्ट के बारे में जानते भी नहीं है या फिर जानते भी है तो उन्हें प्रॉन्प्ट सही से बनाना भी नही आता है लेकिन आज इस लेख में जिस न्यू ए आई ऐप के बारे में बताएंगे।
कि इसमें कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स है जिन्हे करने के बाद आप को प्रॉन्प्ट डालने की जरुरत भी नही पड़ेगी तो इस ऐप का नाम वीडियो मैक्स है जिसे आप को प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टॉल कर लेना है।
और उसमे साइन अप करके साइन इन कर लेना है और ये ऐप अभी बिल्कुल नया है इसके अभी 1 हजार ही इंस्टाल हुए है अब नीचे बताई गई सभी टिप्स एंड ट्रिक्स को बिल्कुल ध्यान से पढ़ना है।
रिलेटेड पोस्ट: बेस्ट ए आई ऐप?
वर्चुअल किसेस रियल इमोशंस ट्रिक्स?
सबसे पहले इसमें आपको वर्चुअल किसेस रियल इमोशंस ए आई का आप्शन दिखाई देगा इसमें आप किसी को भी किसी फोटो के साथ किश वाली वीडियो बना सकते हो।
और सबसे बड़ी बात इसमें आप को प्रॉन्प्ट डालने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी इसके लिए आप को इसी ऑप्शन पर क्लिक करके 2 फोटो देना है जिसके साथ किश वाली वीडियो बनाना है।
फिर दोनो फोटो देने के बाद जेनरेट वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आप की किश वीडियो बन कर तैयार हो जाएगी फिर इसे आप अपने फोन में सेव भी कर सकते हो इसके लिए सेव पर क्लिक कर देना है।
हग एक्रॉस टाइम एंड स्पेस?
दोस्तों इसमें भी आपको वही प्रक्रिया करना है जो आपने वर्चुअल किसेस में किया था लेकिन इसमें आप एक दूसरे को गले मिलवा सकते हो।
तो इसके लिए आपको हग एक्रॉस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के 2 फोटो को देना है और जेनरेट पर क्लिक कर देना है इसके बाद इसके बाद यह आपको गले मिलने वाला वीडियो बनाकर दे देगा।
फिर इसे आप अपने फोन में भी सेव कर सकते हैं और इसमें भी आपको प्रॉन्प्ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसलिए यह ऐप बहुत ही बेस्ट लगा।
ये भी पढ़ें: होली बैनर ए आई जेनरेटर ऐप?
टैक्स्ट इमेज टू वीडियोस?
यह ऑप्शन तो बहुत ही अच्छा लगा क्योंकि यहां से एक साथ जो कुछ करना चाहते हैं वह कर सकते हो जैसे कि पहले आप टेक्स्ट से इमेज जेनरेट करना चाहते हैं।
और फिर उसी इमेज से वीडियो में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो यह आप इसमें बहुत ही आसानी से कर सकते हो इसके लिए आपको टेक्स्ट इमेज टू वीडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर वहां पर आपको जिस प्रकार की फोटो बनाना है वह आपको लिखकर डाल देना है इसके बाद यह आपको फोटो बना कर दे देगा फिर वहीं पर ऑप्शन होगा।
फोटो को वीडियो में जेनरेट करने का, फिर ये फोटो को वीडियो में बना कर दे देगा इसके लिए आपको कहीं और बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसलिए इस ऐप की टिप्स एंड ट्रिक्स बहुत ही अच्छी है जो सारा टिप्स एंड ट्रिक्स एक ही साथ में करके दे देता है।
यहां भी पढ़े: मेटा ए आई न्यू बेस्ट टूल्स?
विभिन्न ए आई ट्रेंड वीडियोस?
दोस्तों यह ऑप्शन तो इन सभी से ज्यादा बेहतर है क्योंकि इसमें जो ए आई में ट्रेंडिंग में चल रहा है वह सब यहां पर देखने को मिल जाएगा और इसमें आप अपनी फोटो लगाकर जिस भी कैरेक्टर के साथ बनाना चाहते हो।
वह भी बना सकते हो जैसे की आपको सुपरमैन बनना है तो वहां पर सुपरमैन कैरेक्टर को सेलेक्ट करना है और वहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा फोटो का उसमें अपनी फोटो को सेलेक्ट कर लेना है।
और जनरेट पर क्लिक कर देना है इसके बाद ये आपको सुपरमैन का एकदम रियल आपकी फोटो के साथ करैक्टर बनाकर दे देगा जिसमें आपको कोई प्रॉन्प्ट डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़े: इस ट्रिक से फोटो को वीडियो में बनाएं?
FAQ
प्रश्न: वीडियो मैक्स ऐप में बिना किसी प्रॉन्प्ट के किश वाली वीडियो बना सकते है?
उत्तर- हां इसमें आप बिना प्रॉन्प्ट के किश वाली वीडियो बना सकते है इसके लिए आप को 2 अलग अलग फोटो देना है जिसके साथ बनाना चाहते हो।
प्रश्न: वीडियो मैक्स ऐप में फोटो देके किसी भी तरीके की वीडियो जेनरेट कर सकते है?
उत्तर- हा इसमें ट्रेंडिंग वाले ऑप्शन पर जाकर किसी भी तरीके की वीडियो जेनरेट कर सकते हो जैसे की आप को सुपरमैन के साथ बनानी है तो बना सकते हो।
प्रश्न: क्या वीडियो मैक्स ऐप में टैक्स्ट इमेज टू वीडियोस बना सकते है?
उत्तर- इसके लिए आपको टैक्स्ट से पहले इमेज को जेनरेट करना है जो आपको पसंद है फिर इमेज से वीडियो को जेनरेट कर लेना है जिसके लिए आपको अलग अलग जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मेरा नाम आकाश राठौर है मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक से संबंधित जानकारी का एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूं मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स से संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पब्लिश करता हूं मैं हरदोई सिटी का रहने वाला हूं मेरा स्नातक ओम श्री गुरु कृपा महाविद्यालय भैलामाऊ हरदोई से हुआ है मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में 2 साल से नॉलेज रखता हूं तो अगर आप भी टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी लेना चाहते हो तो आप यह से नया नया जानकारी सीख सकते हो।
1 thought on “ये न्यू ए आई ऐप सारे ए आई ऐप्स और वेबसाइट की धज्जियां उड़ा देगा”