दोस्तों इससे पहले आपने बहुत सारे फोटो एडिटिंग ऐप देखे होंगे लेकिन आज जिस ऐप के बारे में बताएंगे कि ऐसा ऐप आपने कभी भी नहीं देखा होगा क्योंकि इस ऐप में कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स है।
जिन्हें करने के बाद आप सारे फोटो एडिटिंग ऐप भूल जाएंगे क्योंकि इसमें आप जिस तरीके से फोटो को स्टाइलिश में बनाना चाहते हैं उस तरीके से बना सकते हो जैसे कि आपको कार या बाइक के साथ फोटो खींचना है।
लेकिन आपके पास बाइक और कार नहीं हैं लेकिन इस ऐप में कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स है जिसकी मदद से आप लोग बिना बाइक और कार के अपनी फोटो में बाइक और कार के साथ फोटो शूट सकते हो।
और इसके अलावा आप ऐसी जगह पर फोटो शूट करना चाहते हो जहां पर बैकग्राउंड अच्छा नहीं आ रहा है तो इस ऐप की मदद से आप लोग यह भी कर सकते हैं।
और सबसे ज्यादा बेस्ट इसमें एक ऐसी ट्रिक जानने को मिलेगी जो शायद ही किसी फोटो ऐप में देखने को नहीं मिलेगी और वह है न्यू पोस्ट बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स जिसमें आपको रोज नए-नए ट्रेडिंग फोटो पोज देखने को मिलेंगे।
जिन पोज को देखकर आप लोग इस तरीके से अपनी फोटो को शूट सकते हो दोस्तों इस ऐप का नाम फोटो पोज फॉर मेन है जो प्ले स्टोर पर अवेलेबल है और इसे प्ले स्टोर पर सर्च करके इंस्टॉल कर लेना है।
यह भी पढ़े: बेस्ट न्यू ए आई ऐप?
बाइक फोटो पोज बेस्ट ट्रिक्स?
दोस्तों आपने बाइक के साथ फोटो बहुत शूट की होंगी लेकिन इस ऐप में कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स है जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को बिना किसी बाइक के साथ शूट कर सकते है।
वो भी अलग अलग पोज के साथ में बिना बाइक के अपनी फोटो को शूट कर सकते हो और जब आप अपनी एक फोटो को शूट करके बाइक के साथ एडिट करेंगे।
तो ये आप को एक साथ तीन पोज को अलग अलग ऑटोमेटिक करके दे देगा और यही ट्रिक इस ऐप की बहुत ही ज्यादा अच्छी लगी क्योंकि अभी के समय में ऐसी ऐप आप को देखने को नहीं मिलेगी।
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े | ज्वॉइन |
कार फोटो बेस्ट पोज ट्रिक्स?
ये भी बिल्कुल बाइक के साथ वाला ही पोज है जिसमे आप बिना किसी कार के साथ फोटो को शूट कर सकते हो और सबसे बड़ी बात इसमें कार के साथ साथ पीछे का बैकग्राउंड भी बहुत ही अच्छा अपने आप लग जाएगा।
सबसे पहले आपको एक कार को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद उसमे फोटो को लगाना है फिर ये आप को ऑटोमेटिक कार के साथ आपकी फोटो को एडिट करके दे देगा।
और उसके नीचे आपको और भी कई कार के साथ फोटो दिखाई देंगी फिर आप जो चाहे वह फोटो को सेव कर सकते हो या फिर सभी को सेव कर सकते हो।
अन्य पढ़े: धोखाधडी से बचने के बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स?
इनडोर और आउटडोर फोटो पोज फॉर मेन ट्रिक्स?
दोस्तों इनडोर और आउटडोर में एक बहुत अच्छी ट्रिक है जिसकी मदद से इसमें आप कही भी फोटो को शूट करो और फिर इसके पीछे इनडोर इमेज या फिर आउटडोर इमेज को लगा सकते हो
- इनडोर: इसमें आप लोग घर के अंदर की अच्छे से अच्छे बैकग्राउंड को मल्टीपल बैकग्राउंड को लगा सकते हो।
- आउटडोर: इसमें आप बाहर के बैकग्राउंड को लगा सकते हो जैसा कि तालाब के पास या फिर किसी बड़ी बिल्डिंग के पास इसके अलावा और भी बैकग्राउंड को लगा सकते हो।
न्यू पोज बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स?
दोस्तों इस ऐप में, न्यू पोज की टिप्स एंड ट्रिक्स बहुत ही ज्यादा बेस्ट है क्योंकि दोस्तों इसमें आपको रोज नई-नई पोज दी जाएंगी।
जिन पोस्ट को देखकर आप इस तरीके से अपनी फोटो को शूट कर सकते हो इसके बाद आपके फैमिली मेंबर और दोस्त आपसे जरूर पूछेंगे और वह लोग आपको एक प्रो पोज फोटो ग्राफर मानने लगेंगे।
ये भी पढ़ें: बेस्ट क्लॉथ चेंजर ऐप?
FAQ
प्रश्न: क्या बिना बाइक और कार के साथ फोटो को एडिट कर सकते है?
उत्तर- हा अगर आपके पास बाइक या कार नही तो आप फोटो पोज फॉर मेन ऐप की मदद से अपनी फोटो को बाइक और कार के साथ एडिट कर सकते हो।
प्रश्न: फोटो पोज फॉर मेन ऐप से इंडोर और आउटडोर को कैसे एडिट करे?
उत्तर- दोस्तों इसमें एक इंडोर और आउटडोर का ऑप्शन दिखाई देगा जिसकी मदद से आप अपने फोटो के पीछे अच्छे से घर या फिर अच्छे से गार्डन को एकदम रियल एडिट कर सकते हो।
प्रश्न: क्या फोटो पोज फॉर मेन ऐप में नए नए फोटो पोज मिलेंगे?
उत्तर- दोस्तों इसमें आप को रोज नए नए पोज देखने को मिलेंगे जिस से आप रोज अलग अलग पोज से अपनी फोटो को शूट कर सकते हो।

मेरा नाम आकाश राठौर है मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक से संबंधित जानकारी का एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूं मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स से संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पब्लिश करता हूं मैं हरदोई सिटी का रहने वाला हूं मेरा स्नातक ओम श्री गुरु कृपा महाविद्यालय भैलामाऊ हरदोई से हुआ है मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में 2 साल से नॉलेज रखता हूं तो अगर आप भी टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी लेना चाहते हो तो आप यह से नया नया जानकारी सीख सकते हो।
1 thought on “बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स: फोटो में ऑटोमेटिक बाइक और कार के साथ फोटो को एडिट करे”