इस न्यू ए आई ऐप के आगे सारे ए आई चलाना भूल जाएंगे।

दोस्तों आजकल ए आई का जमाना बहुत तेजी से चल रहा है जिसकी मदद से आप कुछ भी फोटो, वीडियो जेनरेट कर सकते हो या फिर ए आई की मदद से कुछ भी पूछ सकते हो।

या आपको ए आई से कुछ भी लिखवाना है तो वह भी कर सकते हो लेकिन अभी भी बहुत सी ऐसी चीजें है जो ए आई ऐप से नहीं बना सकते हो लेकिन आज आपको एक ऐसे न्यू ए आई ऐप के बारे में बताएंगे।

जो अभी बिल्कुल नया ऐप आया है और इस ऐप का नाम वीडियो जेन ऐप है जो कि आप को प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जिसे इंस्टॉल कर लेना है जिसमें आप एनिमेशन फोटो को जेनरेट कर सकते हो।

जो देखने में बिल्कुल असली होगी जिसे देखने के बाद यही लगेगा की ये एनीमेशन फोटो कोई प्रोफेशनल तरीके से बनाई गई है इसके अलावा आप लोग कार्टून वीडियो जेनरेट कर सकते हो।

और किसी भी फोटो को एनीमेशन में कर सकते हो जिससे आप स्टोरी की तरह वीडियो बना सकते हो अगर इसमें आपने स्टोरी की स्क्रिप्ट अच्छे से लिख ली।

तो आपको कहीं से भी एनीमेशन को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आपको यह सारी चीजें करनी कैसी है जो कि आज आपको इस लेख में बताऊंगा जिसे जानने के बाद आप लोग खुशी से झूम उठेंगे।

यहां भी पढ़े: बेस्ट बैनर ए आई जेनरेटर ऐप?

वीडियो जेन ऐप से ए आई एनीमेशन फोटो जेनरेट टिप्स?

सबसे पहले आपको वीडियो जेन ऐप को प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करके इंस्टॉल कर लेना है और फिर उसमें साइन अप कर लेना है इसके बाद ए आई फोटो एनीमेशन में जाकर प्रॉन्प्ट डालना है।

जिस प्रकार की आपको एनिमेशन फोटो बनाना है अगर आपको प्रॉन्प्ट बनाना नहीं आता है तो आप एक सिंपल सा तरीका कर सकते हैं सबसे पहले आपको जो भी बनाना है उसे हिंदी में लिख लेना है।

फिर उसे ट्रांसलेट करके इंग्लिश में कर लेना है और इसमें जाकर प्रॉन्प्ट को लिख देना है इसके बाद यह आपको बिल्कुल असली एनिमेशन फोटो बना कर दे देगा और ये ऐप जो फोटो बनाकर देता है।

वह फोटो हर ए आई ऐप से अलग हटके और बिल्कुल एचडी में बनाकर देगा है यह एनिमेशन फोटो खासकर क्रिएटर और इनफ्लुएंसर के लिए बहुत ही फायदेमंद होगी।

क्योंकि वैसे उन्हें एनिमेशन फोटो बनाने के लिए बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने पड़ते हैं और कई घंटे को समय लगता है जब जाकर वह लोग एनिमेशन फोटो को बनाते हैं।

लेकिन यह ऐप कुछ ही पल में आपको बहुत ही बेस्ट और एचडी क्वालिटी में बना कर दे देगा। इसके साथ यह ऐप बिल्कुल फ्री है।

ये भी पढ़ें: नथिंग 3a प्रो बेस्ट टेक न्यूज?

वीडियो जेन ऐप से ए आई एनीमेशन वीडियो जेनरेट टिप्स एंड ट्रिक्स?

दोस्तों वीडियो जेन ऐप में एनीमेशन का ये ऑप्शन बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसमें आप एनिमेशन कार्टून वीडियो को जेनरेट कर सकते हो यह ए आई एनीमेशन ऑप्शन खासकर उन लोगों के लिए अच्छा है।

जो सोशल मीडिया पर एनीमेशन वीडियो बनाकर नाम और पैसा कमाना चाहते हैं और ऐसी वीडियो को पूरी दुनिया में देखते भी बहुत लोग हैं बच्चों से लगाकर बूढ़े तक सभी लोग ऐसे एनीमेशन वीडियो देखना पसंद करते हैं।

इसे बनाने के लिए आपको प्रॉन्प्ट डालना होगा जैसे कि आपको जानवर एनीमेशन का वीडियो बनाना है तो आपको पहले हिंदी में लिख लेना है।

जिस तरीके से आपको चाहिए फिर हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेट कर लेना है और इसमें जाकर डाल देना है इसके बाद ये आपको एनीमेशन वीडियो जेनरेट करके दे देगा।

वीडियो जेन ऐप ए आई से किसी भी फोटो को एनीमेशन में बनाए?

यह भी ऑप्शन बहुत ही अच्छा है क्योंकि बहुत सारे ए आई ऐप में किसी भी फोटो को एनीमेशन में बनाना चाहते हो लेकिन वह ए आई ऐप आपको इतना अच्छा सा एनिमेशन फोटो बनाकर नहीं देते थे या देते भी थे।

तो कुछ गलतियां करके देते थे लेकिन वीडियो जेन ए आई एक ऐसा ऐप है जिसमें आप अपनी या किसी की भी फोटो को बिल्कुल एचडी और प्रोफेशनल एनीमेशन में बना सकते हो जो आपको कोई और ए आई ऐप नहीं बना कर दे पाएंगे।

यह भी पढ़े: होली के लिए बेस्ट ए आई फ़ोटो जेनरेटर ऐप?

FAQ

प्रश्न: क्या ए आई से किसी भी फोटो को एनिमेशन में बना सकते है?

उत्तर- हां इसके लिए आपको विडियो जेन नाम के ऐप प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है फिर इसमें किसी की भी फोटो को एनीमशन में कर सकते हो।

प्रश्न: क्या विडियो जेन ऐप में एनीमेशन वीडियो भी बना सकते है?

उत्तर- इसमें आप लोग बेस्ट एचडी क्विल्टी की एनीमेशन वीडियो को बना सकते हो इसके लिए आप को अच्छा सा प्रॉन्प्ट डालना होगा इसके बाद वीडियो बन जाएगा।

प्रश्न : क्या विडियो जेन ऐप में फ्री फ़ोटो और वीडियो जेनरेट कर सकते हैं?

उत्तर- हां अभी ये ऐप बिल्कुल फ्री है इसमें आप अनलिमिटेड एनीमशन वीडियो और फोटो को जेनरेट कर सकते हो।

1 thought on “इस न्यू ए आई ऐप के आगे सारे ए आई चलाना भूल जाएंगे।”

Leave a Comment