दोस्तों क्या आप लोग भी फेस्टिवल पोस्टर या बर्थडे पोस्टर, न्यू ईयर पोस्टर बनाने में दिलचस्पी रखते हो क्योंकि आप लोग भी अपने लोकल एरिया में देखते होंगे कि लोग फेस्टिवल की पोस्टर में बधाइयां देते हैं या किसी का बर्थडे है।
उसके बर्थडे को विश करते हैं जो देखने में काफी अछे पोस्टर लगते हैं जिसे देखकर आपका भी मन करता है कि मैं भी ऐसे पोस्ट बनाऊं और अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी में लगाऊं।
लेकिन ऐसे पोस्ट बनाने के लिए आपको अच्छी एडिटिंग नहीं आती है जिस वजह से आप लोग दुखी हो जाते हो लेकिन अब आपको दुखी होने की जरूरत नहीं है क्योंकि 2025 में एक ऐसी एंड्रॉयड ऐप लॉन्च हुई है।
जिसमें आप केवल अपना नाम एड्रेस और फोटो देखकर जो मन चाहे वह पोस्टर बना सकते हैं तो दोस्तों इस ऐप का नाम एड बनाओ फेस्टिवल है जो आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।
फिर इस ऐप आपको इंस्टॉल कर लेना है इंस्टॉल करने के बाद अब आपको इसमें आगे क्या करना है वह आपको नीचे लेख में बताया गया है जैसे कि एड बनाओ फेस्टिवल ऐप बेस्ट टिप्स इसमें आप को कैसे क्या करना है।
उसके बारे में बताया जाएगा और इस ऐप में पोस्टर कैटेगरी टिप्स एंड ट्रिक्स क्या करनी है इसके साथ ही ब्रांड इन्फो टिप्स एंड ट्रिक्स।
और इसी में कस्टमाइज ग्रीटिंग एंड वीडियोस टिप्स एंड ट्रिक्स को कैसे करना है तो इन सभी के बारे में सही जान लिया तो आप लोग खुशी से झूम उठोगे।
रिलेटेड पोस्ट: 2 न्यू ए आई वीडियो जेनरेट ऐप्स?
एड बनाओ फेस्टिवल ऐप बेस्ट टिप्स?
दोस्तों एड बनाओ ऐप की सबसे बेस्ट चीज यह है कि ये ऐप बिल्कुल फ्री है जिसमें आप ऐसे ऐसे फोटोस और वीडियो बना सकते हो जिसके लिए आपको कही और पर फ्री में नहीं देखने को मिल सकता है।
और इसमें आप ए आई से भी बेस्ट लेवल की एडिटिंग कर सकते हो जिसमें आपको ज्यादा एडिटिंग नहीं करना है डिजाइन आपको वहीं पर एडिट किया हुआ मिल जाएगा।
बस इसमें आपको अपना नाम और फोटो को सेलेक्ट करना है और कुछ ही पल में बिल्कुल फ्री में एडिट कर सकते हो और यह ऐप प्ले स्टोर पर दिया गया है जिसका नाम एड बनाओ फेस्टिवल है जिसको आप प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टॉल करना है।
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े | ज्वाइन |
एड बनाओ फेस्टिवल ऐप पोस्टर कैटेगरी टिप्स एंड ट्रिक्स?
इसमें आपको 15 लाख से ज्यादा एडिट फ्री इमेजेस, 5 लाख से ज्यादा एडिट फ्री वीडियो, 400 से ज्यादा फ्री बिजनेस कैटेगरी जैसे कि रिपब्लिक डे फ्री एडिट इमेज, महाशिवरात्रि, शिव जयंती, ज्वैलरी स्पेशल बैनर, बिजनेस बैनर्स।
और इससे ज्यादा इसमें आपको फोटोस और वीडियो देखने को मिल जाएंगे जिसमें आपको कुछ नहीं करना है बस आपको कैटिगरीज की फोटो एडिट करना है।
उस पर क्लिक करके अच्छी सी इमेज को सेलेक्ट करना है फिर वहां पर एडिट का ऑप्शन दिया जाएगा इसके बाद आप लोग अपना नाम और फोटो लगाकर एक अच्छा सा बैनर फोटो बना सकते हो।
दोस्तों इतनी कैटिगरीज दी गई है कि आप लोग वीडियो और फोटो बनाते बनाते थक जाएंगे लेकिन फोटोस और वीडियो काम नहीं पड़ेगी और अगर आप ऐसा रोज करेंगे तो आपके दोस्त जरूर आपसे पूछेंगे कि भाई यह तुम कहां से करते हो।
यहां भी पढ़े: इन टेक्नोलोजी धोखाधड़ी से सावधान रहे?
एड बनाओ फेस्टिवल ऐप ब्रांड इन्फो टिप्स एंड ट्रिक्स?
दोस्तों ब्रांड इन्फो से आप लोग बहुत ही अच्छा वीडियो बना सकते हो जैसे की अगर आपको अपने बिजनेस से रिलेटेड वीडियो बनाना है तो आप चुटकियों में बना सकते हैं।
इसके लिए आपको ऐप को ओपन करना है फिर आपको वहां पर नीचे की और ब्रांड इन्फो का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है इसके बाद वहा पर अपलोड लोगो और इक्स्ट्रा एलिमेंट के ऑप्शन दिखाई देंगे।
- अपलोड लोगो: इसमें अगर आप बिजनेस रिलेटेड वीडियो बनाना चाहते हैं तो बिजनेस लोगों को लगाना है अगर आपकी फोटो से बनाना चाहते हैं तो अपनी फोटो को लगाना है
- एक्स्ट्रा एलिमेंट: इसमें आप जितनी भी फोटो को सेलेक्ट करेंगे उतनी ही वीडियो में दिखाई देंगी।
इतना काम होने के बाद फिर इसमें आपको अपनी थोड़ी पर्सनल डिटेल को भी डालना पड़ेगा जो कि लेख में बताया गया है जैसे कि बिजनेस नेम, कॉन्टेक्ट नंबर, एड्रेस, ईमेल, सोशल मीडिया लिंक्स।
इन सभी को कंप्लीट करने के बाद जेनरेट पर क्लिक कर देना है फिर ये आपको कुछ ही पल में वीडियो बनाकर दे देगा इसके बाद आप इसे अपने फोन सेव भी कर सकते हो और चाहे तो इसको स्क्रीन शॉट लेके इसकी फोटो भी बना सकते हो।
ये भी पढ़ें: मेटा ए आई न्यू चैटिंग टूल?
एड बनाओ फेस्टिवल ऐप कस्टमाइज ग्रीटिंग एंड वीडियोस टिप्स एंड ट्रिक्स?
दोस्तों टेंप्लेट ऑप्शन में आपको 1000 से ज्यादा कस्टमाइज ग्रीटिंग्स दी गई है जैसे की बर्थडे विश, फेस्टीवल विशेस, वीडियो विशेस और भी ज्यादा दी गई है जिन ग्रीटिंग्स में आप को कुछ भी नही करना है।
बस आप को जिस भी कैटेगरी की ग्रीटिंग्स पसंद है उसे सेलेक्ट करना है तो उसमे आप को नाम और फोटो का ऑप्शन दिया गया है जिसमे केवल नाम और फोटो को लगाना है और फोन में सेव कर लेना है।
FAQ
प्रश्न: क्या कोई ऐसा ऐप है जिससे अपनी फोटो लगा कर फ्री में ग्रीटिंग बना सकते हैं?
उत्तर- हां इसके लिए आपको एड बनाओ फेस्टिवल ऐप को इंस्टॉल करना है फिर कैटेगरी वाले ऑप्शन में जाकर मन चाही ग्रीटिंग फोटो को एडिट कर सकते हो।
प्रश्न: एड बनाओ फेस्टिवल ऐप में अपनी फोटो और डिटेल भरकर वीडियो को कैसे जेनरेट करे?
उत्तर- इसके लिए आपको एड बनाओ फेस्टिवल ऐप के ब्रांड इन्फो वाले ऑप्शन जाकर केवल अपनी फोटो और डिटेल को भर देना है इसके बाद ये आपको वीडियो जेनरेट करके दे देगा।
प्रश्न: एड बनाओ फेस्टिवल ऐप बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स?
उत्तर- इस ऐप में आप बैनर और वीडियो बैनर फ्री में जेनरेट कर सकते हो।
2 thoughts on “न्यू बैनर जेनरेटर ऐप: होली के लिए इस ऐप से फ्री में बैनर बनाए”