न्यू ए आई क्वेश्चन ऐप: दुनिया के किसी भी सवाल को इन टिप्स एंड ट्रिक्स से पता करो

आज एक ऐसे ऐप के बारे में बताया है जिसे जानकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट और जो अभी पढ़ाई को शुरू करने वाले है उनके लिए ये ऐप बहुत ही बेस्ट है और इस ऐप की कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स है।

जिसे जानने के बाद, आप लोग खुशी से झूम उठोगे और ये ऐप हर स्टूडेंट के पास होना चाहिए जिसमे ऐसी-ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताया गया है जो आप को और कही पर जानने को नहीं मिलेगा।

क्योंकि दोस्तों इसमें आप कितना भी लम्बा आंसर हो उसे ट्रिक से छोटा आंसर बना सकते हो या फिर मैथ का सवाल हो उसे चुटकियों में पता करे।

इसके अलावा ए आई क्विज की बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स जिसमें सवालों को क्विज की तरह पढ़े और ऐसी ट्रिक जिससे किसी भी सब्जेक्ट के उत्तर को तुरंत जेनरेट करे।

इसके साथ इसमें आप लोग और भी बहुत सारी चीजों को कर सकते है और इस ऐप के बारे में, अभी ज्यादा किसी को पता भी नहीं है जो सवाल आप लोग इसमें पता कर सकते हो।

वो आप को कही और पर जानने को नहीं मिल सकता है तो इस की पूरी जानकारी नीचे दी गई है जिससे आप को न्यू ए आई क्वेश्चन ऐप के बारे में जरूर जानना चाहिए।

लम्बे आंसर को इस ट्रिक से छोटा आंसर बनाए?

दोस्तों आप लोगो की पढ़ाई चाहे मैट्रिक की हो या इंटरमीडिएट या फिर उससे ज्यादा बैचलर डिग्री की हो, तो उसमें कुछ ऐसे सवाल दिए जाते है जिनके आंसर आपको बहुत बड़े-बड़े देखने को मिलते हैं।

जिन्हें आप आसानी से याद नहीं कर पाते हो लेकिन एक ऐसी ट्रिक है जिससे आप लम्बे आंसर को छोटा आंसर बना सकते हो और बिल्कुल आसानी से माइंड में याद भी कर सकते हो।

तो इसके लिए आप को ए आई क्वेश्चन जेनरेटर नाम को ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है फिर इसे ओपन करके अकाउंट बना लेना है इसके बाद होम में ही जेनरेट का ऑप्शन दिखाई देगा।

उस पर क्लिक करना है फिर आपके पास जो भी लंबा आंसर है उसे यहां पर डाल देना है फिर ये आपको छोटा आंसर बनाकर दे देगा। इसके बाद एग्जाम में इसी ट्रिक को करके सारे सवालों के आंसर आसानी से कर दोगे।

अन्य भी पढ़े: ए आई क्लॉथ चेंजर ऐप?

इस ट्रिक से मैथ के सवाल चुटकियों में पता करे?

मैथ के सवाल बहुत ही कम लोग ही समझ पाते है क्योंकि पढ़ाई में सबसे ज्यादा कठिन मैथ है जिसे ज्यादातर लोग सॉल्व नहीं कर पाते है इसी कारण बहुत से स्टूडेंट मैथ में फेल हो जाते है क्योंकि उसमे इतने सारे सूत्र होते है।

जिसे करने से पूरा पेज ही भर जाता है लेकिन कई बार सवाल सॉल्व नहीं हो पाता है लेकिन ए आई क्वेश्चन जेनरेटर ऐप की मदद से आप मैथ के किसी भी सवाल को चुटकियों में सॉल्व कर सकते हो।

उसके लिए ऐप के अंदर जाकर वहा पर मैथ के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर वहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसे आप टेबल में समझ सकते हैं।

आसानइसमें आप को बहुत ही आसान सवाल दिए जाएंगे जिससे आप आगे के सवालों के लिए अच्छे से प्रैक्टिस कर सके।
मीडियमइसमें मीडियम सवाल के आंसर देने है क्योंकि आपकी तैयारी और भी बेस्ट रहे।
कठिनइसमें आप को बहुत ही कठिन सवाल दिए जाएंगे अगर ईजी और मीडियम सीख लिया तो कठिन को भी आसानी से कर लोगे।

इसके अलावा अगर आप से कोई भी अलग से सवाल पूछे तो उसे जेनरेट के ऑप्शन पर क्लिक करके चुटकियों में सॉल्व करे और इसमें अगर रोज एक से दो घंटे भी इन ट्रिक्स को कर लिया तो एग्जाम में चुटकियों में सवाल को सॉल्व कर दोगे।

ये भी पढ़ें: एक्स पे बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स?

ए आई क्विज बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स?

सबसे बेस्ट, इसमें आप को ए आई को तरफ रोज नए-नए ए आई क्विज दिए जाएंगे जिन्हे आप सॉल्व करके अपने माइंड को बेस्ट कर सकते हो और इसके साथ इसमें नब्बे भाषा दी गई है।

आप को जो भी भाषा में क्विज को सॉल्व करना है उसे सेलेक्ट कर लेना है और इसमें एक ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स है जिससे आप नए क्विज को जेनरेट कर सकते हो।

जो आप को कही और पर नही देखने को मिलेंगे। इसके लिए आप को जेनरेट पर क्लिक करके न्यू क्विज डाल कर जेनरेट कर देना है फिर आप के सामने नए क्विज्स आ जाएंगे।

इस ट्रिक्स से किसी भी सब्जेक्ट के उत्तर को तुरंत जेनरेट करे?

आपको आज के दौर में, बहुत से ऐप्स देखने को मिल जाएंगे जिसमे किसी भी सब्जेक्ट के उत्तर मिल जाएंगे लेकिन वो भी पुराने सब्जेक्ट के उत्तर मिलेंगे लेकिन इसमें आप को जो सब्जेक्ट में नए सवाल जुड़े है।

उनके भी उत्तर देखने को मिल जाएंगे उसके लिए आप को ऐप के अंदर जाकर सब्जेक्ट पर क्लिक करना है और वहा जिस भी सवाल का उत्तर चाहिए हो उसे लिखकर न्यू पर क्लिक करके सर्च कर दो फिर ये आप को बिल्कुल नए उत्तर देगा।

FAQ

प्रश्न: क्या कोई ऐसी ट्रिक है जिससे लंबे क्वेश्चन को छोटा क्वेश्चन बना सकते है?

उत्तर- तो इसके लिए आप को ए आई क्वेश्चन जेनरेटर नाम की आप को इंस्टाल करके इसमें लंबे क्वेश्चन को छोटा क्वेश्चन बना सकते हो।

प्रश्न: इस ट्रिक से मैथ के सवाल चुटकियों में सॉल्व करे?

उत्तर- ए आई क्वेश्चन जेनरेटर ऐप में अंदर जाकर मैथ वाले ऑप्शन क्लिक करके अपने मैथ के सवाल को आसानी से सॉल्व कर सकते हो।

प्रश्न: ऐसा कौन सा ऐप है जिसमे ए आई की मदद से नए क्वेश्चंस जेनरेट कर सकते है?

उत्तर- इस ऐप का नाम ए आई क्वेश्चन जेनरेटर है जिसकी मदद से आप नए नए क्वेश्चंस को जेनरेट कर सकते हो।

2 thoughts on “न्यू ए आई क्वेश्चन ऐप: दुनिया के किसी भी सवाल को इन टिप्स एंड ट्रिक्स से पता करो”

Leave a Comment