इन सीक्रेट ट्रिक्स से फेसबुक पर 7 दिनो में फोटो रीच बढ़ाएं

दोस्तों बहुत से लोग फेसबुक पर बिना कोई वीडियो डाले ही फोटो को वायरल कर लेते है और अच्छा खासा फोटो का रीच भी बढ़ा लेते है लेकिन इसी चीज को आप लोग भी करते हो पर फोटो को वायरल नहीं कर पाते हो।

और ना ही उस पर रीच बढ़ा पाते हो फिर आप लोग निराश होकर फोटो डालना बंद कर देते हो तो इसका कारण होता है कि आप लोगो को फोटो पर रीच बढ़ाने का सही तरीका नही पता होता है।

जैसे की फेसबुक पर रीच बढ़ाने के लिए रोज कितनी फोटो को डाले और फोटो को कहा से ढूंढे तो ये सब कुछ आप को जानने को मिलेगा और इसके अलावा अनलिमिटेड फोटो ट्रिक्स और किस ट्रिक से फोटो को फेसबुक पर डाले।

इसके साथ ही फेसबुक फोटो रीच ट्रिक्स और एक ऐसी सीक्रेट ट्रिक्स जिससे फोटो कमाई का ऑप्शन जल्दी मिलेगा अगर आप लोगों ने इन सारी टिप्स एंड ट्रिक्स को कर लिया तो आपको फेसबुक पर फोटो वायरल करने से कोई नहीं रोक सकता है।

अनलिमिटेड फोटो इस टिप्स एंड ट्रिक्स से बनाओ?

दोस्तों वैसे आप लोगों को सभी लोग ये तरीका बताते हैं कि इधर से फोटो उठाओ उधर से फोटो उठाओ और फेसबुक पर डाल दो और आप इस तरीके को करते भी हो लेकिन आप को कोई भी रिस्पॉन्स नहीं मिलता है।

क्योंकि आप लोग दूसरों की फोटो कब तक इधर से उधर लोगे और डालोगे तो इससे फोटोज पर रीच बढ़ने के चांस भी कम हो जाते हैं लेकिन आज आप को कुछ ऐसे फोटो टूल के बारे में बताएंगे।

जिन से आप अनलिमिटेड फोटो को बना सकते हो और इसके वाला एक व्हाट्सएप ऐसी सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिनसे आप लोग अनलिमिटेड फोटोज को बना सकते हो।

तो सबसे पहले आप को व्हाट्सएप अनलिमिटेड फोटोज ट्रिक के बारे में बताएंगे तो व्हाट्सएप को ओपन करना और उसके अंदर उपर सर्च वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है वहा पर मेटा ए आई लिख कर सर्च करना है।

उसके बाद आप मेटा ए आई के अंदर पहुंच जाएंगे फिर वहा पर आप जो भी फोटो को बनाना चाहते हो उसका नाम लिख कर सर्च करना है उसके बाद आपके पास वो फोटो आ जाएगी।

और दूसरा अनलिमिटेड फोटो बनाने का ट्रिक ए आई है जिसके लिए आप को गूगल पर सर्च करना है फोटो ए आई जर्नेट इसके बाद आपके पास बहुत सारे टूल्स आ जाएंगे जिससे आप लोग अनलिमिटेड फोटो बना सकते हो।

इस ट्रिक्स से फोटो को फेसबुक पर डालो?

आप लोग हर जगह अलग-अलग वीडियो देखते हैं कि फोटो डालने का बेस्ट ट्रिक क्या है तो आपको कई लोग बताते हैं इस ट्रिक्स से डालो तो बहुत से लोग आपको यह भी बताते है।

कि इस सीक्रेट टाइम पर डालो लेकिन उसके बावजूद भी कोई भी रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है और फिर आप लोग परेशान हो जाते हो लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि अब आपको सही तरीके के बारे में बताएंगे तो इसके लिए बिल्कुल यूनिक और नई फोटोज को ही डालना है और फोटो को सही टाइम पर डालने का भी एक नियम होता है।

और वो नियम है कि आपको एक दिन पहले ही फोटो को सेडुएल्ड करके अगले दिन के लिए सुबह दस बज के पन्द्रह मिनट का सेडुएल्ड लगा कर छोड़ देना है फिर वह फोटो अपने आप ही उतने टाइम पर पड़ जाएगी और ऐसे ही रोज डालना है।

रिलेटेड पोस्ट: अगर फेसबुक पर काम कर रहे हो तो इन टिप्स एंड ट्रिक्स को जरूर करो?

इन ट्रिक्स से फेसबुक फोटो पर रीच बढ़ाओ?

वैसे आप लोग रोज बहुत ज्यादा फेसबुक पर मेहनत करते हो और फोटो भी रोज अलग हटके डालते हो लेकिन इसके बाद भी फोटो पर कोई भी लाइक और रीच नहीं बढ़ता है क्योंकि आप लोग रोज एक या दो हो फोटो को डालते हो।

और वो भी दूसरो की फोटो को ही उठा कर डाल देते हो जिससे फेसबुक फोटो पर बिल्कुल भी रीच नही बढ़ता है लेकिन आज इसमें जो टिप्स एंड ट्रिक्स को बताया गया है उसे बिल्कुल वैसे ही करना है।

जिसके बाद आप जैसे ही फोटो को डालोगे तो उस पर तुरंत ही रीच बढ़ने लगेगा और फिर आप को फेसबुक पर काम करते हुए भी अच्छा लगेगा तो इसके लिए रोज कम से कम 15 से 20 फोटो को फेसबुक पर डालना होगा।

तो इसके बाद देखना आपकी फोटो का रीच एक दम से बूस्ट हो जाएगा अगर इससे भी ज्यादा रीच बढ़ाना है तो जितना हो सके उतनी ज्यादा फोटो को डालो।

इस सीक्रेट ट्रिक्स से फोटो कमाई का ऑप्शन जल्दी मिल जाएगा?

कई बार ऐसा भी होता है कि आपने बहुत ज्यादा फोटो को फेसबुक पर डाल दिया और उस पर अच्छा खासा रीच और रिएक्ट भी आया लेकिन उसके बाबजूद भी आप को फेसबुक की तरफ से कोई भी कमाई का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

लेकिन अगर आप लोगो ने उपर बताई गई सारी टिप्स एंड ट्रिक्स को सही से कर लिया तो फेसबुक की तरफ से आप को फोटो कमाई का ऑप्शन बहुत ही जल्द मिल जाएगा जिस ऑप्शन का नाम कंटेंट मोनेटाइजेशन है।

इसके बाद आपके फोटो पर जितना ज्यादा रिएक्ट किया जाएगा उतना ज्यादा कमाई होगा रिएक्ट मतलब फोटो पर जितना ज्यादा लाइक और एमोजी आएगा।

अगर इसके बाद भी कंटेंट मोनेटाइजेशन का ऑप्शन जल्दी ना मिले तो फेसबुक को बार-बार अपडेट करते रहना क्योंकि कई बार अपडेट होने के बाद ही ये ऑप्शन खुलता है।

यहां भी पढ़े: मसंग एस25 अल्ट्रा 5जी?

FAQ

प्रश्न: इस ट्रिक से फेसबुक फोटो पर जल्दी रीच बढ़ाएं?

उत्तर- अगर आप लोग फेसबुक पर फोटो डालते हो तो कम से कम 15 से 20 फोटो रोज डालो तभी अच्छा रीच बढ़ेगा।

प्रश्न: फेसबुक पर फोटो डालने का सही टाइम सीक्रेट टिप्स एंड ट्रिक?

उत्तर- वैसे आप किसी टाइम भी फेसबुक पर फोटो को डाल सकते हो लेकिन इस सीक्रेट टाइम पर फोटो को सेडुएल करके सुबह दस बज के पन्द्रह मिनट पर डाले और टाइम से बेहतर रिस्पॉन्स देखने को मिलेगा।

प्रश्न: इस ट्रिक से फेसबुक के लिए अनलिमिटेड फोटो बनाओ?

उत्तर- व्हाट्सएप पर आपको मेटा ए आई सर्च के ऑप्शन में देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करके जो भी फोटो को बनाना चाहते हो वो लिख कर अनलिमिटेड फोटो को बना सकते हो।

Leave a Comment