आईफोन, समसंग और वनप्लस के फीचर्स और कैमरे की बैंड बजाने आ रहा ये होनर का फोन

अगर आप को आईफोन, समसंग, वनप्लस मंहगे फोन जैसे फीचर्स, कम प्राइस और बेस्ट कैमरा और फीचर्स के साथ देखने को मिल जाए। तो क्या आप ऐसे फोन को लेना पसंद करेंगे। तो दोस्तों आज आपको ऐसे एक फोन के बारे में बताया गया है।

जो महंगे फोन के फीचर्स और प्राइस को टक्कर दे सकता है, तो इस फोन की डिजाइन बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिया गया है जिसे देखने के बाद महंगे से महंगे फोन भूल जाएंगे। और डिस्प्ले तो इसका बिल्कुल पानी की तरह चलेगा, और परफॉर्मेंस तो इसमें इतना धांसू दिया गया है।

कि फोन में आप को हैंग और लेग जैसी दिक्कत बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलेगा और कैमरे की बात करे तो इसमें आप को बेस्ट क्विल्टी का कैमरा देखने को मिलेगा जिसे जूम करने बिल्कुल भी धुधला नही होगा। इसके साथ इनके कैमरे में आपको कुछ और भी फीचर्स दिए गए हैं।

जिन फीचर्स से कैमरों की क्विल्टी बहुत बेहतरीन हो जाएगी। इसके अलावा इसमें आपको फास्ट चार्जिंग और बैटरी भी थोड़ा बड़ा मिल जाएगा और बजट के हिसाब से प्राइस भी देखने को मिलेगा। और ये फोन इंडिया में कब तक लॉन्च होगा। तो दोस्तों इस फोन का नाम है होनर 300 अल्ट्रा, और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में पूरी जानकारी में नीचे बताया गया है।

होनर 300 अल्ट्रा अनबॉक्सिंग?

इसने पैकेज के मामले में अपने बॉक्स को काफी बेहतरीन बनाया है होनर 300 अल्ट्रा अपने ब्यूटी फुल डिजाइन में आता है जिसे पहली नजर में देखने से बिल्कुल लग्जरियस जैसा फील देता है बॉक्स पर गुलाब का फूल का डिजाइन बना है।

जो हाथ में पकड़ने से बिल्कुल सॉफ्ट लगता है होनर ने अपना पैकेज को इतने अच्छे से पैकिंग किया है जिसे देखकर लगता है कि यह अपने ग्राहकों को पैकिंग के साथ-साथ फोन में, भी आपको बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा।

फिर बॉक्स को ओपन करने पर फोन को बाहर निकालना है फोन के साथ आपको एडाप्टर, यूएसबी सी डाटा कैबल और एक व्हाइट बैक कवर साथ में दिया गया है।

होनर 300 अल्ट्रा डिजाइन?

ये फोन फ्रंट से लेकर बैक साइड से बहुत अच्छा देखने को मिलता है, जो की पब्लिक को अपनी और इंप्रेस करता है इस बार होनर ने मेटल फ्रेम की जगह प्लास्टिक फ्रेम का यूज किया है क्योंकि प्लास्टिक फोन काफी हल्का और होल्ड करने में बहुत ही कंफर्टेबल बनाता है।

लेकिन कुछ लोगो को मेटल फ्रेम पसंद है तो वो लोग इसे मिस करेंगे, फोन के बैक साइड में टेक्सल फिनिश और एलिगेंट कलर एक्सेंट है जो इसे और भी प्रीमियम फील देता है, यूनीक कैमरा का डिजाइन इसके चार्म को और भी बेहतरीन करता है, ओवरहाल फोन की डिजाइन काफी स्टनिंग देखने मिलती है।

फोन का फ्रंट एक 6.78 इंच की क्लाउड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है डिस्प्ले के टॉप और बॉटम पर सटल क्लाउड है, जबकि लेफ्ट एंड राइट एजेस पर प्रोनाउसंड क्लाउड है अगर आप क्लाउड स्क्रीन के फैन भी नही है तब भी यहां पर इंप्लीमेंटेंशन आप को पसंद जरूर आएगा।

स्क्रीन में ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी की बात करे तो डिस्प्ले वाइब्रेट और ब्राइट है जो हर लाइटिंग कंडीशन में इजली यूब है कलर यूनिफॉर्म भी काफी अच्छी मिल जाती है एक्सट्रीम एंगल पर भी मिनिमल कलर डिस्टा‌र्शन है।

लेकिन पीक ब्राइटनेस पर हल्का ग्रीनि टींट नोटिस हो सकता है। आई केयर फीचर्स की बात करे तो होनर ने कई आई कंफर्ट मोड्स इंक्लूड किए है जो लॉन्ग यूसेज के लिए काफी हेल्पफुल है।

होनर 300 अल्ट्रा परफॉर्मेंस?

तो आप को इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा कोर 4एनएम का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। जो एक फ्लेक्स शिप प्रोसेसर है और हर टास्क को स्मूथ ही हैंडल करता है एवरीडे यूजेस फोन काफी रिस्पॉन्स है और ऐप्स भी क्विकली ओपन हो जाती है।

गेमिंग परफॉर्मेंस भी सॉलिड है लेकिन लेटेस्ट फ्लेक्स शिप प्रोसेसर के कंपैरिजन में थोड़ा पीछे है यह फोन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस भी काफी पॉलिश्ड है जो एक सीमलेस और एंजॉयबल यूजर एक्सपीरियंस देता है।

फोन में सिक्योरिटी के लिए डिस्प्ले के सेंटर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है सेंसर फास्ट और रिलायबल है लेकिन अनलॉकिंग के टाइम वाइब्रेशन फीडबैक कमी फील होती है सेंसर का फीडबैक थोड़ा स्प्रिंग है जो शायद कुछ यूजर्स को पसंद ना आए।

होनर 300 अल्ट्रा कैमरा?

तो सबसे पहले कैमरा के डिजाइन स्टैंड आउट मिलती है बहुत ही एलिगेंट डिजाइन है मेन सेंसर हाई क्वालिटी इमेज प्रोड्यूस करता है एक्यूरेट कलर रिप्रोडक्शन के साथ सेकेंडरी जूम लेंस भी मिल जाता है जो 3.8 एक ऑप्टिकल रूम को सपोर्ट है।

ये सन8 58 सेंसर है जो डीसेंट है लेकिन कंपीटीटर के 5एक्स जूम जितना एडवांस नहीं है लो लाइट परफॉर्मेंस की बात करें तो डीम सेटिंग में कैमरा थोड़ा स्ट्रगल करता है और फ्लेग शिप कंपीटीटर के एक्सट्रीम लो लाइट परफॉर्मेंस को मैच नहीं करता।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो ड्यूल फ्रंट फेंसिंग कैमरा एक पील सेफ्ट कटआउट के साथ आता है सेकेंडरी लेंस डेप्थ सेंसिंग के लिए होता है लेकिन सिग्निफिकेंट फंक्शनालिस ऐड नहीं करता है।

होनर 300 अल्ट्रा चार्जिंग और बैटरी?

इसमें बैटरी एंड चार्जिंग की बात करें तो होनर बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ आता है जो बिजी लाइफ वाले यूजर के लिए काफी फायदेमंद है होनर का चार्जिंग टेक्नोलॉजी रिनेवल और फास्ट है।

तो इसके अंदर 5300 एमएच की पावरफुल बैटरी मिलेगी और 100 वॉट का फास्ट चार्जर भी गया है जो फोन को 35 से 38 मिनिट्स में फुल चार्ज कर देगा।

होनर 300 अल्ट्रा प्राइस और लॉन्च डेट?

दोस्तों वैसे यह फोन चाइना में लॉन्च हो चुका है और चाइना में इसका चाइनीज प्राइस 4199 सीएनवाई है जो इंडियन रुपीस में लगभग 49 हजार रुपए तक होगा और यह फोन इंडिया में फरवरी की फर्स्ट वीक 2025 तक लॉन्च हो सकता है।

होनर 300 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशंस?

डिस्प्ले6.78 इंच एमोलेड
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 15
चिपसेट एंड प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 3, ऑक्टा कोर 4 एनएम
बैक कैमरा50 मेगापिक्सल वाइड, 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल वाइड, दूसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ
बैटरी5300 एम एच
चार्जर100 वॉट फास्ट चार्जिंग, 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग
सिम सपोर्ट5जी
रेम एंड रोम12 जी बी/512 जी बी
प्राइस49 हजार

यहां भी पढ़े: समसंग एस 24 अल्ट्रा के कैमरे को टक्कर देने आ रहा वीवो का ये अपकमिंग फोन?

FAQ

प्रश्न: होनर 300 अल्ट्रा में बैटरी कितने एम एच की है?

उत्तर- इसमें आप को 5300 एम एच की बैटरी दी गई और 100 वॉट का फास्ट चार्जर भी दिया गया है जो कि फोन को केवल 35 से 38 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।

प्रश्न: होनर 300 अल्ट्रा फोन में रेम एंड रोम कितना है?

उत्तर- इस में आप को 12 जी बी रेम और 512 जी बी रोम दिया गया है, जिसमे आप को मेमोरी की कोई जरूरत नहीं होगी।

प्रश्न: होनर 300 अल्ट्रा में कितने मेगापिक्सल के कैमरा है?

उत्तर- इसके बैक साइड में तीन कैमरा दिए गए है 50 मेगापिक्सल वाइड, 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और फ्रंट में दो कैमरा है एक 50 मेगापिक्सल वाइड, दूसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ।

Leave a Comment