आज आपको एंड्रॉयड फोन की कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप इन्हे जरूर ट्राई करेंगे जैसे की ज्यादा फोन देखते हो और आंखे दर्द और आंसू निकलने लगते है तो आइस प्रोटेक्शन ट्रिक को करना होगा।
या फिर दिन में फोन स्क्रीन में कोई भी चीज देखते हो तो वह बिल्कुल साफ नहीं दिखाई देता है तो इसके लिए आप को डार्क ट्रिक को करना पड़ेगा इसके आलावा आप एक स्क्रीन पर दो एप्लिकेशन चलाना चाहते हो।
तो इसके लिए स्प्लिट स्क्रीन ट्रिक को करना है इसके अलावा फोन कॉल ट्रिक से आप की इनकमिंग कॉल्स को आपके अलावा कोई और ना रिसीव कर सके।
तो इन सारी टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में आप को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिन्हें आपको ध्यान से पढ़ना है और समझना है।
1. आइस प्रोटेक्शन?
दिन भर फोन देखने के कारण आप की आखों से आंसू आ जाते है और साथ ही ज्यादा देर तक फोन की स्क्रीन को देखने से आंखे दर्द भी होने लगती है इसका कारण है।
कि इसकी स्क्रीन से जो तरंगे निकलती है वो सीधा हमारी आंखों पर असर होती है तो इसके लिए आप को चश्मा लेने की कोई जरूरत नहीं है और ये ट्रिक खास उनके लिए जो दिन-रात फोन देखते रहते है।
और ज्यादा उमर वाले के लिए भी बहुत अच्छी ट्रिक है बस आप को एंड्रॉयड की इस ट्रिक को ऑन करना है इसके लिए आप को अपने फोन को ओपन करना है।
और उपर से पैराग्राफ को नीचे की और स्लाइड करना है जहा से आप लोग मोबाइल डाटा को ओपन करते हो अगर आपके फोन में नीचे से है तो उपर के लिए स्लाइड करे।
फिर वहां पर आप को आइस प्रोटेक्शन या नाइट लाइट के नाम से ऑप्शन दिखाई देगा उसके उपर क्लिक करके ऑन कर देना है फिर आप बिना किसी टेंशन से फोन को देख सकते हो।
रिलेटेड पोस्ट:- 2 बेस्ट एंड्रॉयड टिप्स एंड ट्रिक्स
2. डार्क थीम?
फोन की इस ट्रिक को देखा तो बहुत लोगो ने है लेकिन इस ट्रिक को जानता और करता कोई नहीं है और ये ट्रिक खास इस लिए होने वाली है क्योंकि बहुत से लोग दिन में फोन को चलाते है।
तो स्क्रीन में फोटो, वीडियो या कोई भी मैसेज को देखना चाहते है लेकिन वो दिन होने के कारण साफ-साफ नहीं दिखाई देता है तो इस टिप्स एंड ट्रिक को करने के बाद आप को दिन भी स्क्रीन में जो देखना चाहते हो।
वो बिल्कुल साफ दिखाई देगा इसके लिए आप को फोन को ओपन करना है और उपर से पैराग्राफ को नीचे को और स्लाइड करना है या आप के में नीचे से पैराग्राफ है तो उपर की और स्लाइड करना है।
इसके बाद डार्क थीम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके ऑन कर देना है इसके बाद फोन का बैकग्राउंड बिल्कुल काला हो जाएगा जिससे वीडियो, फोटो और मैसेज दिन में भी बिल्कुल साफ-साफ दिखाई देंगे।
3. स्प्लिट स्क्रीन?
ये टिप्स एंड ट्रिक्स भी बहुत ही बेस्ट है क्योंकि इस ट्रिक को करने के बाद एक ही फोन में दो एप्लिकेशन एक साथ चला सकते है जैसे की आप को यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनो एक साथ चलाना है।
या फिर आप को फेसबुक और व्हाट्सएप दोनो को एक साथ चलाना है तो आप दो एप्लिकेशन को एक साथ चला सकते हो इसके लिए आप को फोन को ओपन करना है।
और फिर से आप को उपर से पैराग्राफ को नीचे को और स्लाइड करना है या आप के में नीचे से पैराग्राफ है तो उपर की और स्लाइड करना है फिर वहा पर आप को स्प्लिट स्क्रीन का ऑप्शन दिखाई देगा।
उस पर जैसे ही क्लिक करोगे तो स्क्रीन दो भागो में हो जाएगी फिर इसके बाद जो भी दो एप्लिकेशन को चलाना है उसे एक साथ चला सकते हो।
4. लॉक योर इनकमिंग कॉल्स?
दोस्तों क्या आप चाहते हो कि आपके चाहने वाले जब भी कॉल करें तो उस वक्त कोई भी बंदा या फिर फैमिली मेंबर्स या फिर कोई भी दोस्त उसकी कॉल को कोई और ना रिसीव कर ले।
तो इस सीक्रेट एप्लीकेशन का यूज करके आप अपने इनकमिंग कॉल को लॉक कर सकते हो और इसको सिर्फ और सिर्फ आप ही रिसीव कर सकते हो तो इनकमिंग कॉल को रिसीव करने के लिए एक लॉक चाहिए होगा।
जो सिर्फ और सिर्फ आपको पता होगा और एप्लीकेशन का नाम इनकमिंग कॉल लॉक है फिर इसे इंस्टाल करके तुरंत इसको ओपन कर लेना है यहां पर दो परमिशन अलाउ करने को बोलेगा।
तो भाई यहां पर दोनों परमिशन को अलाउ कर देना इतना करने के बाद आगे एक नया इंटरफेस दिखने को मिलेगा जिसमे सिक्योरिटी टाइप दिए गए है जो भी कॉल आने पर लॉक दिखाई दे।
जैसे पैटर्न, पिन पासवर्ड या फिर फिंगरप्रिंट, जो भी आपको अच्छा लगे उसे सेट कर लेना है फिर जैसे ही कोई आप के पास कॉल करेगा तो फिर आपके अलावा इस कॉल को कोई और नहीं रिसीव कर पाएगा।
FAQ
प्रश्न: ऐसी कौन सी टिप्स एंड ट्रिक्स है जिससे आंखो से आंसू और दर्द ना हो?
उत्तर- तो इसके लिए फोन को ओपन करके जहा से डाटा को ओपन करते है वही पर आप को आइस प्रोटेक्शन का ऑप्शन दिखाई देगा उसे ऑन कर दे।
प्रश्न: क्या कोई ऐसी ट्रिक्स है जिससे फोन में दो एप्लिकेशन एक साथ चला सकते है?
उत्तर- जी हां इसके लिए आप को फिर वही जाना है जहा से आप फोन का इंटरनेट डाटा ओपन करते है वही पर आप स्प्लिट स्क्रीन का ऑप्शन दिखाई देगा फिर इसे ऑन कर देना।
प्रश्न: ऐसी कौन सी टिप्स एंड ट्रिक है जिसे करने पर कॉल्स आने पर लॉक लग जाएगा?
उत्तर- इस ट्रिक को करने के लिए इनकमिंग कॉल लॉक एप्लीकेशन को इंस्टाल कर लेना है इसके बाद जैसे ही कोई कॉल आएगी तो आप ने जो इसमें पासवर्ड या पिन सेट किया होगा उसे डालने के बाद ही कॉल रिसीव कर पाएंगे।

मेरा नाम आकाश राठौर है मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक से संबंधित जानकारी का एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूं मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स से संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पब्लिश करता हूं मैं हरदोई सिटी का रहने वाला हूं मेरा स्नातक ओम श्री गुरु कृपा महाविद्यालय भैलामाऊ हरदोई से हुआ है मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में 2 साल से नॉलेज रखता हूं तो अगर आप भी टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी लेना चाहते हो तो आप यह से नया नया जानकारी सीख सकते हो।
2 thoughts on “ये 4 बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स जो हर फोन यूजर को करना चाहिए”