दोस्तों यूएसए चैनल के लिए आप को निच तो बहुत सारी बताई जाती है और उनके बारे में बहुत सारी टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में भी बताया जाता है और आप उनपे काम भी करते हो लेकिन उस निच पर कोई भी रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिलता है।
जिस कारण से आप लोग यूएसए चैनल पर काम करना बंद कर देते हो और यूट्यूब को छोड़ देते हो तो इसका कारण है कि आप को सही निच के बारे में पता ही नही होता और ना ही कोई खास टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताता है।
लेकिन आज आप को तीन ऐसे यूएसए निचेस के बारे में बताया गया है जिनमे से आप किसी एक निचेस पर चैनल बनाकर उस पर यूएसए वीडियो बना कर डाल सकते हो।
जैसे की आप मोटिवेशनल सिग्मा रूल्स या पेट केयर गाइड्स या फिर गॉड मेसेज इनमे से आप किसी भी निच पर चैनल बना कर काम कर सकते हो और ये निचेस यूएसए में बहुत देखी भी जाती है।
इसके अलावा इन पर कम व्यूज पर ज्यादा सबस्क्राइबर और अर्निंग तो छप्पड़ फार कर होगी और इन निचेस को ग्रो करना भी बहुत आसान है और इन निचेस में कम कंपटीशन और डिमांड भी बहुत ज्यादा है।
तो इन निचेस के बारे में नीचे पूरी जानकारी में बताया गया है और इसके साथ सभी निचेस की प्रो टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में भी बताया गया है।
1. मोटिवेशनल सिग्मा रूल्स टिप्स एंड ट्रिक्स?
दोस्तों मोटिवेशन सिग्मा वाली वीडियो तो हर किसी को देखना बहुत ही पसंद होता है और आज कल हर कोई मोटिवेट रहना और कॉन्फिडेंस रहना पसंद करता है और इस टॉपिक पर आप लोग यूएसए के लिए वीडियो बना सकते हो।
अगर आप लोग सोच रहे हो कि इस टाइप की वीडियो किस तरह से बनाएं तो यूट्यूब पर एक इंडियन चैनल है जिसे देखकर आप लोग इस तरीके से यूएसए के लिए वीडियो बना सकते हो और इस चैनल का नाम है लाइफ लेसनस।
जिसने मात्र कुछ ही वीडियो में ढाई मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर कर लिए है। और यह मोटिवेशनल और सिग्मा टाइप की वीडियो बनाता है जिसमें वह सेटिस्फाइंग वीडियो डालकर एक बढ़िया सा मोटिवेशनल लाइन लिख देता है।
तो इसी तरीके को करके आप यूएसए के लिए कर सकते हो अगर इस निच पर आप लोग वीडियो बनाएंगे तो मोटिवेट और कॉन्फिडेंस में रहना कौन पसंद नहीं करेगा।
2. पेट केयर गाइड्स टिप्स एंड ट्रिक्स?
यह निच इतनी छुपी हुई हैं कि इसे कोई जानता ही नहीं है और ना ही इस पर ज्यादा कोई यूएसए के लिए वीडियो बना रहा है लोग सोचते हैं कि इस टाइप की वीडियो चलेंगे ही नहीं इसलिए इस निच में बहुत कमी लोग वीडियो बना रहे हैं।
और इस निच पर केवल एक ही दो चैनल है जो अच्छा खासा ग्रो भी कर रहे हैं अगर इस पर आपने एक से दो महीने कंटिन्यू कम कर लिया तो आप इसे बिल्कुल आसानी से ग्रो कर लेंगे।
तो इसमें आप लोग पेट्स के बारे में बता सकते हो जैसे की वो खाना नहीं खा रहे है या उनकी क्या आदतें हैं तो इनके बारे में आप टिप्स एंड ट्रिक्स बता सकते हैं।
और यह टॉपिक यूएसए में बहुत ही अच्छा चलता है क्योंकि वहां पर लोग पेट्स को पालना बहुत ही पसंद करते हैं जिसे आप एक बार ट्राई जरूर कर सकते हैं।
3. गॉड मेसेज टिप्स एंड ट्रिक्स?
गॉड मेसेज इस प्रकार की निच में सब्सक्राइबर बहुत ही तेजी से बढ़ते हैं अगर आप इस निच पर वीडियो बनाएंगे तो इसे आप लोग बहुत ही फास्ट ग्रो कर सकते हैं।
क्योंकि लोग दुनिया में भगवान पर भरोसा बहुत ही करते हैं जिसे वहां के लोग रोज सुबह उठकर गॉड मेसेज को पढ़ते हैं अगर यही गॉड मेसेज वीडियो में बनाकर डालेंगे तो यूएसए में ग्रो होना निश्चित है।
यहां भी पढ़े: यूएसए चैनल इंपोर्टेंट सेटिंग टिप्स एंड ट्रिक्स?
इन सभी की प्रो टिप्स एंड ट्रिक्स?
दोस्तों इन सभी स्क्रिप्ट को आपको चैट जीपीटी से बनाना है और स्क्रिप्ट को थोड़ा अपने आप से एडिट कर देना है इसके बाद स्क्रिप्ट एडिट होने के बाद इलेवन लैब से वॉइस को बनाना लेना है।
और उसे लेक्सिक ऑडियो एडिटर से अच्छे से एडिट करना है उसके बाद यूट्यूब से ही इन सारी वीडियो को उठाना है और इधर-उधर से कट करके वीडियो को एडिट कर लेना है।
और उसी में ऑडियो को भी एडिट कर देना है इसके बाद आपकी वीडियो बनाकर तैयार हो जाएगी फिर आपको कंटिन्यू एक से दो महीने काम करना होगा इसके बाद आपका चैनल ग्रो होना शुरू हो जाएगा।
FAQ
प्रश्न: यूएसए चैनल की इंपोर्टेंट सेटिंग टिप्स एंड ट्रिक्स?
उत्तर- दोस्तो जैसे ही इंडियन चैनल की इंपोर्टेंट सेटिंग करते हो बिल्कुल वैसे ही यूएसए चैनल की सेटिंग्स को करना है।
प्रश्न: यूएसए चैनल के लिए बेस्ट निच टिप्स एंड ट्रिक्स?
उत्तर- गॉड मेसेज क्योंकि भगवान पर हर कोई विश्वास करता है इसमें आप भगवान के बारे में बता सकते हो जिसे लोग बहुत ही पसंद करते हैं।
प्रश्न: यूएसए में किस टाइम पर वीडियो डाले?
उत्तर- यूएसए में ज्यादातर लोग सुबह ही फ्री रहते है तो आप सुबह वीडियो को डाल सकते हो।

मेरा नाम आकाश राठौर है मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक से संबंधित जानकारी का एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूं मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स से संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पब्लिश करता हूं मैं हरदोई सिटी का रहने वाला हूं मेरा स्नातक ओम श्री गुरु कृपा महाविद्यालय भैलामाऊ हरदोई से हुआ है मैं टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में 2 साल से नॉलेज रखता हूं तो अगर आप भी टेक्नोलॉजी और मोबाइल की टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी लेना चाहते हो तो आप यह से नया नया जानकारी सीख सकते हो।